MP Politics: पूर्व मंत्री का दावा- 10 दिनों में हो जाएगी सीएम शिवराज सिंह चौहान छुट्टी, इस वजह से संघ प्रमुख ले सकते हैं फैसला
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह ने दावा किया है कि अगले 10 दिनों में सीएम शिवराज सिंह चौहान को सीएम पद से हटा दिया जाएगा. इसके लिए संघ प्रमुख ने मध्य प्रदेश में डेरा डाल दिया है.
![MP Politics: पूर्व मंत्री का दावा- 10 दिनों में हो जाएगी सीएम शिवराज सिंह चौहान छुट्टी, इस वजह से संघ प्रमुख ले सकते हैं फैसला MP News Sajjan Singh has claimed CM Shivraj Singh Chouhan removed CM post next 10 days Mohan Bhagwat Nitin Gadkari ANN MP Politics: पूर्व मंत्री का दावा- 10 दिनों में हो जाएगी सीएम शिवराज सिंह चौहान छुट्टी, इस वजह से संघ प्रमुख ले सकते हैं फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/2d3fede5a9f92270b43389aa8b6bd7711661138817204449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का नाम संसदीय बोर्ड से हटने के बाद अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने उन पर बड़ा हमला बोला है. सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आने वाले 10 दिनों में रवानगी हो जाएगी. गौरतलब है कि संसदीय बोर्ड से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम कटने के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया (Dr Satyanarayan Jatiya) का नाम जोड़ा गया है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी में आंतरिक राजनीति तेज हो गई है.
10 दिन में हटाया जाएगा सीएम को
कांग्रेस भी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेर रही है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि आने वाले 10 दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीएम पद से रवानगी हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) में डेरा डाल रखा है. संघ प्रमुख ने मध्य प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामलों को करीब से देख लिया है. यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रवानगी हो जाएगी. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हाल ही में धार जिले में डैम के रिसाव और मध्य प्रदेश की सड़कें बारिश में धंसने की घटनाओं को भ्रष्टाचार के बड़े मामले बताते हुए इनकी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाने की बात कही है.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का दावा- 10 दिनों में हो जाएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रवानगी @ABPNews @abplive pic.twitter.com/8G25cXAWd8
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) August 21, 2022
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की
एक तरफ जहां विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पद से हटाने की का दावा किया. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विजन रखने वाले नेता है और उन्होंने यह तक कहा कि वे उनके प्रशंसक हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी संसदीय बोर्ड से हटाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)