Indore News: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह बोले- बीजेपी जनता को सुंघा रही धर्म का 'क्लोरोफॉर्म', मंहगाई पर नहीं कर रही बात
नगरीय निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही राजनीतिक दलों के द्वारा लगातार बैठक का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की.
Indore News: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने शनिवार पार्टी सदस्यों के साथ बैठक की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए पृथ्वीराज फिल्म को लेकर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कहा, "बीजेपी लोगों को क्लोरोफॉर्म सुंघाने में जुटी हुई है. यह सारी नौटंकी भारतीय जनता पार्टी को ही शोभा देती है. जब-जब कांग्रेस को समय मिलेगा तो फिल्म देखने चले जाएंगे. हम बीजेपी की तरह माहौल नहीं बनाएंगे."
बीजेपी पर साधा निशाना
सज्जन सिंह वर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा, "क्या पृथ्वीराज चौहान बीजेपी के घर में ही पैदा हुए हैं? उनके महिमामंडन का पूरा श्रेय बीजेपी सरकार लेती है. इसके पहले कश्मीर फाइल मूवी के दौरान में देखा गया था, लेकिन राजनीतिक लाभ की गणित बीजेपी को ज्यादा आती है. इसलिए भारत कांग्रेस इस तरह की मिथ्या बातों से दूर रहती है.
'बीजेपी जनता को सुंघा रही धर्म का क्लोरोफॉर्म'
सज्जन वर्मा ने कहा, "विकास की बात पर बीजेपी, नरेंद्र मोदी और आरएसएस भारत के लोगों को क्लोरोफॉर्म सुंघा रहे हैं. धीरे-धीरे जिस तरह से डॉक्टर ऑपरेशन के पहले मरीज को क्लोरोफॉर्म से दिया जाता है, ताकि ऑपरेशन के समय तकलीफ न ही उसी तरह बीजेपी देश मे जनता को धर्म जाति, मंदिर, मस्जिद का क्लोरोफॉर्म सुंघा रही हैं. किसान भाई अपने परिश्रम की बात ना करें बेरोजगार युवा रोजगार की बात ना करें, महिलाएं मंहगाई की बात न करें. केवल धर्म की क्लोरोफॉर्म सुंघते रहो यह पृथ्वीराज व द कश्मीर फाईल्स उसी की परिणिति है."
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव की तारीख घोषित होते ही राजनीतिक दलों के द्वारा लगातार बैठक का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस पार्टी के गांधी भवन कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें
MP News: जबलपुर-दमोह सड़क अब होगी नेशनल हाईवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लगाई मुहर