MP News: मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनेगी सांची, सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे लोकार्पण
MP News: नागौरी की पहाड़ी पर लगाए गए सोलर प्लांट प्रोजेक्ट की लागत 18 करोड़ 75 लाख रुपए आई है. इसके अलावा भी सांची से लगे ग्राम गुलगांव में भी 5 मेगावाट का प्लांट स्थापित किया जा रहा है.
Sanchi News: सांची आज मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनने जा रहा है. आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोलर सिटी का लोकार्पण करने जा रहे हैं. लोकार्पण समारोह सांची के स्टेडियम में आयोजित किया गया है. बता दें सांची में स्थित नागौरी की पहाड़ी पर 18 करोड़ 75 लाख की लागत से सोलर प्लांट लगाा गया है, इस प्लांट से 3 मेगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है. यही नहीं लोगों ने भी अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाई हैं, जिससे लोगों को 5 साल तक बिजली मिलती रहेगी. जबकि सोलर पैनर को लगवाने की लागत 5 वर्ष में ही बराबर हो जाएगी.
बता दें सांची में अब से पांच साल पहले सोलर सिटी बनाने की प्रक्रिया शुरु हुई थी. सांची में स्थित नागौरी की पहाड़ी पर प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के बाद पहाड़ी को हटाया गया. पत्थरों को तोड़ा गया, जिसके बाद यहां प्लांट लगाने का कार्य शुरु हुआ. अब यह कार्य पूर्ण हो चुका है, सोलर प्लांट बनकर तैयार है. जिसका लोकार्पण आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने जा रहे हैं.
उत्पन्न हो रही 3 मेगावाट बिजली
नागौरी की पहाड़ी पर लगाए गए सोलर प्लांट प्रोजेक्ट की लागत 18 करोड़ 75 लाख रुपए आई है. फिलहाल इस प्लांट से 3 मेगावाट बिजली उत्पन्न हो रही है. इसके अलावा भी सांची से लगे ग्राम गुलगांव में भी 5 मेगावाट का प्लांट स्थापित किया जा रहा है. सांची में लगे सोलर प्लांट से शहरी क्षेत्र में बिजली दी जाएगी, जबकि गुलगांव में बनने जा रहे प्लांट से गांव रोशन हो सकेंगे.
ऐसे पहुंचेगी घरों तक बिजली
बता दें ऊर्जा विकास निगम के इस प्रोजेक्ट को एनएचडीपी कंपनी ने बनाया है. नागौरी की पहाड़ी पर लगाए गए सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली पहले 132/33 केबी सब स्टेशन तक पहुंचाई जाएगी. जहां से सांची स्थित विद्युत वितरण कंपनी के 33/11 सब स्टेशन तक बिजली की आपूर्ति जाएगी. यहां से बिजली लोगों के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. बिजली कंपनी के अधिकारियों का अनुमान है इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों के घरों के बिजली बिल में 50 से 60 फीसदी तक अंतर आएगा.
ये भी पढ़ें: