ATS Raid on Hizm-Ut-Tehrir: एटीएस (ATS) की गिरफ्त में आया हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb-Ut-Tehrir) का कट्टरपंथी मोहम्मद सलीम (Muhammad Saleem) उर्फ सौरभ जैन (Saurabh Jain) कक्षा 12वीं तक आरएसएस (RSS0 की शाखाओं में जाता था, लेकिन जाकिर नाइक (Zakir Naik) के वीडियो से वह इतना प्रभावित हुआ कि उसने हिंदू धर्म छोडक़र मुस्लिम धर्म अपना लिया और सौरभ से मोहम्मद सलीम बन गया.
मोहम्मद सलीम उर्फ सौरभ जैन के पिता अशोक जैन राजवैद्य ने बेटे द्वारा मुस्लिम धर्म अपनाने की कहानी बयां की है. अशोक जैन के अनुसार, 'सौरभ कक्षा 12वीं तक आरएसएस की शाखाओं में जाता था. सौरभ ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भोपाल के एक कॉलेज में नौकरी की और वह प्रोफसर बन गया. इसी कॉलेज में कमाल नाम के व्यक्ति ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद की है. कमाल ने बेटे सौरभ को बरगलाना शुरू कर दिया. बेटे सौरभ को जाकिर नाइक के वीडियो देखने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद से ही सौरभ जाकिर नाइक के वीडियो देखा करता था. सौरभ जाकिर नाइक से इतना प्रभावित हुआ कि वह उससे मिलने के लिए मुंबई तक जा पहुंचा.'
भोपाल में ही किया था धर्म परिवर्तन
पिता अशोक जैन ने बताया कि सौरभ की शादी मानसी नाम की लडक़ी से हुई थी. उन्होंने कहा, 'हमारा परिवार बहुत खुशी-खुशी रह रहा था, लेकिन एक दिन जाकिर नाइक के वीडियो से प्रभावित होकर सौरभ ने राजधानी भोपाल के ही एक कार्यक्रम में धर्म परिवर्तन कर लिया और वह सौरभ से मोहम्मद सलीम बन गया. इसी तरह उसकी पत्नी ने भी धर्म परिवर्तन किया और वह मानसी से रायला हो गई. सौरभ ने दोनों के बच्चों के भी नाम बदलकर मुस्लिम नाम रख लिए.'
बहनों से नहीं बंधवाई राखी
सौरभ के पिता अशोक जैन राजवैद्य के अनुसार उनकी चार बेटियां जबकि एक ही बेटा है. पिता अशोक जैन के अनुसार साल 2014 में सौरभ ने चारों बहनों से राखी बंधवाने से इंकार कर दिया था, तभी मुझे अहसास हो गया था कि अब इसके जाने का वक्त आ गया. मैंने उससे कहा था कि तुम इंसानियत के खिलाफ काम कर रहे हो.
हैदराबाद में था प्रोफेसर
बता दें बैरसिया का रहने वाला सौरभ जैन उर्फ मोहम्मद सलीम हैदराबाद में रह रहा था, वहां वह डेक्कन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में प्रोफेसर था. वह अपने परिवार के साथ 10 साल पहले परिवार भोपाल के बैरसिया से हैदराबाद शिफ्ट हुआ था. सात साल पहले उसने अपना धर्म बदला था. एटीएस ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-