Ujjain: सावन के तीसरे सोमवार भगवान महाकाल के दरबार में भस्म आरती हुई. भस्म आरती में शामिल होने के लिए देशभर के श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे. मंगलवार को नाग पंचमी का पर्व होने की वजह से महाकालेश्वर मंदिर में 2 दिन का उत्सव मनाया जा रहा है. महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार होने के कारण भगवान महाकाल की सवारी भी आज निकाली जाएगी. इसे देखते हुए सभी शासकीय और गैर शासकीय विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिया है. . 


कब खुले महाकालेश्वर मंदिर के कपाट


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार रात 2:30 बजे भगवान के मंदिर के पट खोले गए. इसके बाद भगवान का जलाभिषेक हुआ. राजाधिराज भगवान महाकाल को फलों के रस, भांग, दूध, दही, घी आदि से स्नान कराया गया. इसके बाद भगवान का सिंगार करने का क्रम शुरू हुआ. राजाधिराज भगवान महाकाल को भांग, चंदन, बेलपत्र, मुंडों की माला आदि से सजाया गया. निराकार रूप से भगवान महाकाल ने जब साकार रूप लिया, तब उनकी भव्य भस्म आरती हुई.






महानिर्वाणी अखाड़े के विनीत गिरी महाराज ने भगवान महाकाल को भस्म से स्नान कराया. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश गुरु के मुताबिक सावन के तीसरे सोमवार धार्मिक नगरी उज्जैन शिवमय हो गई है. भगवान महाकाल के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाने के लिए लालायित हैं. सावन के तीसरे सोमवार सतत भगवान के दर्शन का सिलसिला चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को नागपंचमी होने की वजह से 2 दिनों तक लगातार उत्सव जारी रहेगा. 


गूंजा बोल बम का जयकारा


उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. गुड़गांव से आई संगीता सिंह ने बताया कि अत्यधिक भीड़ के कारण थोड़ी अव्यवस्था जरूर निर्मित हो रही है, लेकिन भगवान की भस्म आरती के दर्शन पाकर सारी थकान दूर हो गई है.गुजरात से आई सविता पटेल के मुताबिक भगवान के कई बार दर्शन करने का लाभ मिला है. आज भस्मारती में भी राजाधिराज महाकाल का आशीर्वाद मिला लेकिन हर बार अनुपम छटा देखने को मिलती है. 


जनसैलाब के कारण स्कूल कॉलेज सब बंद


उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आज महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. भगवान महाकाल की सवारी भी निकाली जाएगी. इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज सभी शासकीय और गैर शासकीय विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूरे संभाग भर से पुलिसकर्मी इंतजाम व्यवस्था में लगाए गए हैं.


यह भी पढ़ें


Indore Crime News: इंदौर में नशा करने के लिए चोरी और लूट को देते थे अंजाम, पुलिस ने निकाला चोरों का जुलूस


Ujjain News: उज्जैन में चड्ढी-बनियान गैंग का आतंक, एक ही रात में 10 से अधिक घरों के टूटे ताले, देखें चोरी का वीडियो