Jabalpur School Timing Change: ठंड की वजह से स्कूलों का बदला समय, जानें- अब कितने बजे से शुरू होगी क्लास
जबलपुर कलेक्टर ने ठंड को देखते हुए स्कूल के समय को बदलने का फरमान जारी किया है. अभिभावकों की मांग और बच्चों की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने फैसला लिया.
![Jabalpur School Timing Change: ठंड की वजह से स्कूलों का बदला समय, जानें- अब कितने बजे से शुरू होगी क्लास MP News School Timing Change Due to cold classes will be held from 8.30 AM in Jabalpur ANN Jabalpur School Timing Change: ठंड की वजह से स्कूलों का बदला समय, जानें- अब कितने बजे से शुरू होगी क्लास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/e584fa503d60b7f1724b473d44b9d71b1669124925138210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
School Timing Change in Jabalpur: जबलपुर का तापमान लगातार गिर रहा है. पारा गिरने से ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत दी है. सुबह की पाली के स्कूलों का समय बदल दिया गया है. अभिभावकों की मांग पर जबलपुर के डीएम सौरव कुमार सुमन ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक सुबह की पाली की सभी शालाएं 8.30 बजे या बाद में लगेंगी. डीएम ने आदेश में कहा है कि गिरते पारे के कारण सर्दी बढ़ गई है. ठंड बढ़ने से सुबह की पाली में संचालित स्कूलों के छात्र-छात्राओं को परेशानी आ रही है.
ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किया फरमान
इसलिए छात्रों की परेशानी को देखते हुए सुबह की पाली में संचालित सभी सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त और सीबीएसई, आईसीएसई प्राथमिक/ माध्यमिक/हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों का संचालन 23 नवंबर 2022 से आगामी आदेश तक सुबह 8.30 बजे या बाद से किया जाये. जिलाधिकारी का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बढ़ती ठंड के कारण जबलपुर के डीएम सौरव कुमार सुमन ने सुबह की पाली के स्कूलों का समय बदल दिया है.
सुबह की पाली के सभी स्कूल 8.30 बजे खोले जाएं
उन्होंने सुबह की पाली के सभी शालाओं को सुबह 8.30 बजे या उसके पश्चात लगाने के निर्देश दिए है. बता दें कि तापमान में गिरावट का दौर जारी है. दिन में भी लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. धूप में शिद्दत आने के बाद लोग बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है. सीए अनिल अग्रवाल सहित कई अभिभावकों ने जिलाधिकारी से सुबह की पाली के स्कूल देर से लगाने की मांग की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)