Madhya Pradesh News : देश और प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. इस बीच एक बार फिर मौसमी बीमारियों का दौर शुरू हो गया है. बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियां जैसे मलेरिया, निमोनिया टाइफाइड, डेंगू, कोरोना के साथ वायरल फीवर के मरीजों की संख्या मे इजाफा हुआ है. अगर हम बात करें मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और स्वच्छता में नम्बर वन शहर इंदौर कि तो यहां मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज
शहर में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पहले इस बीमारी के एक्का दुक्का मरीज अस्पताल पहुंचते थे. वहीं अब वयारल फीवर के 30-40 मरीज हर रोज अस्पताल पहुंच रहें हैं. बच्चे, युवा, बुर्जुग सभी इस बीमारी से पीड़ित हैं. मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएस सेतिया ने बताया कि बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियां जैसे मलेरिया, निमोनिया टाइफाइड, डेंगू, व कोरोना के साथ वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
घरों में साफ-सफाई का दें विशेष ध्यान
इन बीमारियों के फैलने का मुख्य कारण लार्वा है. बारिश के मौसम में मच्छर के पनपने का अधिक खतरा लार्वा से होता है. इसके बचाव के लिए घरों में रखे टायरों, गमलों आदि में जलजमाव नहीं होने दें. समय-समय पर सफाई करते रहें. वहीं लार्वा से बचाव वाली दवा का छिड़काव करते रहे ताकि मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें: