जबलपुर: पुलिस विभाग में भर्ती का सपना संजोए एक और युवक ने दम तोड़ दिया. जबलपुर में छठी बटालियन के मैदान पर चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पिछले दो दिनों में दो युवकों ने दम तोड़ दिया है. 10 मई को मैदान पर 800 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद बेहोश हुए इंदर कुमार लिल्हारे को पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल में भर्ती कराया था. पिछले 2 दिनों से इंदर कुमार का इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं शासन ने इस परीक्षा को 2 जून तक के लिए टाल दिया है.


कहां का रहने वाला था मृत अभ्यर्थी


मृतक के परिजन यशवंत लिल्हारे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10 मई की शाम को दूसरी पाली में बालाघाट के रहने वाले इंदर कुमार लिल्हारे ने 800 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया था. दौड़ पूरी होने के बाद इंदर कुमार कुर्सी पर बैठा और उसने जैसे ही पानी पिया, उसके नाक और मुंह से खून निकलने लगा. वह तुरंत बेहोश हो गया. 


प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस की तत्परता भी युवक की जान नहीं बचा पाई. 2 दिन के इलाज के बाद इंदर कुमार ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इंदर कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. 


इससे पहले भी हुई थी एक मौत


यहां आपको बता दें कि इसके पहले सिवनी निवासी नरेंद्र गौतम की भी 800 मीटर की दौड़ के बाद मौत हुई थी. नरेंद्र भी पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना संजोए जबलपुर में चल रही आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने अपने पिता के साथ आया था. लेकिन उसका यह सपना भी अधूरा रह गया. इंदर कुमार की मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर है. मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है प्रदेश के लगभग हर जिले का तापमान 40 डिग्री के ऊपर है.इस भीषण गर्मी में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं.


यह भी पढ़ें


MP Corona Vaccination: उन जिलों में ज्यादा मिल रहे हैं कोरोना केस, जहां वैक्सिनेशन है कम, इन जिलों में इतने लोगों को लगा टीका


MP Police Constable Recruitment: दो कैंडिडेटों की मौत के बाद पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का फिजिकल टेस्ट टला, अब इस तारीख के बाद होगा