(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: जनता का आक्रोश देख खरगोन में उल्टे पैर लौटे कांग्रेसी नेता, जानें पूरा मामला
खरगोन में दंगा पीड़ितों से मिलने के लिए कांग्रेस का डेलीकेशन दंगा पीड़ितों से मिलने पहुंचा. जहा कांग्रेसी नेताओं को देख आम जनता आक्रोश मे आ गई और उन्हें जनता का आक्रोश झेलना पड़ा.
Khargone News: खरगोन में 10 अप्रैल को हुई हिंसा के 25 दिन बाद कांग्रेस का डेलीकेशन दंगा पीड़ितों से मिलने पहुंचा. जहा कांग्रेसी नेताओं को देख आम जनता आक्रोश मे आ गई और उन्हें जनता का आक्रोश झेलना पड़ा नेताओं को देख रहवाशियों ने कांग्रेस हाय हाय के नारे लगाए,तो साथ ही नेताओं को यह तक जनता ने बोल दिया कि पीएफआई को पैसा दो और हिन्दुओ को मरवाओ. वही महिलाये पूर्व महिला मंत्री विजय लक्ष्मी साधो से भीड़ गई और उन्हें खरी खोटी सुनाई.
उल्टे पैर लौटे कांग्रेसी नेता
दरअसल सकल हिंदू समाज के लोगो ने गुरुवार खरगोन के मुकेश नायक और सज्जनसिंह वर्मा से दिग्विजय सिंह के रुख को लेकर चर्चा की चर्चा के इस दौरान दोनों ने दिग्विजय सिंह के अन्य शहर के फोटो को खरगोन के नाम से ट्वीट से सकल हिंदू समाज में नाराजगी जताई.
वहीं डेलिगेशन में आए मुकेश नायक ने बताया कि ये दिग्विजय सिंह का निजी ट्वीट है. फिर भी दिग्विजय सिंह हमारे नेता है. मैं दिग्विजय सिंह को कहूंगा कि वो सुनी सुनाई बातो पर ट्वीट करने के बजाय आंखन देखी पर विश्वास करे खरगोन में आकर स्थिति देखे और फिर कहे किसने क्या किया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह के बयान को लेकर कहा कि वो बड़े नेता है. दो बार सीएम रह चुके है. उन्हे सोचना चाहिए।
पूरा देश आग की लपटों से घिरा हुआ है
वही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की खरगोन क्या पूरा देश आग की लपटों में घिरा हुआ है.सरकार द्वारा महंगाई बेरोजगारी सहित प्रमुख मुद्दों को बांटने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कहा कि दिग्विजय सिंह बिना सबूत के बात नही करते कार्यकर्ताओ द्वारा दी गई जानकारी पर विश्वास कर ट्वीट कर दिया होगा. वही सकल हिंदू समाज द्वारा सोनिया गांधी के नाम ज्ञापन को लेकर कहा की- दिग्विजय सिंह को स्दबुद्धि की बाते करते है।ल. पीएम एनरेंड मोदी और सीएम शिवराज को सद्बुद्धि की बात करो 5 आईएएस की पैनल ने कहा सहिष्णुता भाईचारा खत्म हो रहा है. पीएम और सीएम दोनो को सद्बुद्धि की जरूरत है.
यह भी पढ़ें:
MP News: BJP नेता के बेटे की बारात में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, पुलिस ने कहा कोई खबर नहीं
Singrauli News: सिंगरौली में राशन नहीं मिलने पर भड़का लोगों का गुस्सा, डीएम से की मामले की शिकायत