MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने छोटे बच्चों के लिए अनोखी पहल शुरू की है. स्वस्थ्य विभाग ने 'सेहत की दस्तक घर-घर तक' (Sehat ki Dastak Ghar Ghar Tak Campaign) नामक अभियान शुरू किया है. इसके तहत पांच साल तक की आयु के बच्चों को विटामिन ए (Vitamin A) की खुराक पिलाई जाएगी. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 3 लाख 88 हजार 602 बच्चों को चिन्हित किया है.


मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि 18 जुलाई 2022 से जिले में दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का शुभारंभ चार साल के हिजाफत और तीन साल की दक्षिता को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया. इस अभियान के तहत जिले में पांच साल तक के तीन लाख 88 हजार 602 बच्चे चिन्हित किए गए हैं. आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम कार्यकर्ता दस्तक दल के रूप में घर-घर जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग करेंगे.


यह भी पढ़ें- MP Corona Update: मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 159 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या 1245 हुई


अभियान के तहत किए जाएंगे ये काम


इस अभियान के अंतर्गत बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान की जाएगी. उनके प्रबंधन और रेफरल पर ध्यान दिया जाएगा. बच्चों में होने वाले निमोनिया को पहचानने के लिए लक्षणों का सरल चिन्हांकन, गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान और एनआरसी में रेफरल की सुविधा पर गौर किया जाएगा. छह माह से पांच साल की उम्र के बच्चों के लिए एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग और प्रबंधन किया जाएगा. नौ माह से पांच साल की उम्र तक के बच्चों के लिए वर्षाकालीन दस्तरोग का नियंत्रण किया जाएगा. इसमें उनके लिए ओआरएस और जिंक की गोलियों का वितरण किया जाएगा.



 


बच्चों में जन्मजात विकृतियों और उनके शारीरिक विकास में देरी की पहचान की जाएगी. छह महीने के बच्चों के के लिए अनुपूरक आहार और स्वच्छता संबंधी व्यवहार पर ध्यान दिया जाएगा. एसएनसीयू और एनआरसी से छुट्टी प्राप्त आंशिक रूप से टीकाकृत बच्चों या टीकाकरण से छूटे बच्चों की स्थिति की जानकारी ली जाएगी. बता दें कि यह अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक चलाया जाएगा. विभिन्न दिवसों पर समुदाय को दस्तक दल द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Raisen News: छत से गिरे युवक के गले में घुसा सरिया, डॉक्टरों ने 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद निकाला बाहर