Sehore: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 'अपराजिता' कार्यक्रम में इन 56 महिलाओं को किया गया सम्मानित
Sehore News: सीहोर में महिला दिवस पर 'अपराजिता' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 56 महिलाओं का सम्मान किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी और हर्ष सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.
International Women day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीहोर टाउन हॉल में 'अपराजिता' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में शासकीय सेवाओं में कार्यरत 56 महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी मयंक अवस्थी और जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए एसपी अवस्थी ने कहा कि कर्म की ध्वनि शब्दों से अधिक होती है. महिलाओं ने अपने कर्म से समाज में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर यह साबित किया है कि किसी भी क्षेत्र में वे पुरुषों से कम नहीं है.
महिला डेस्क की हुई स्थापना
उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हुई हैं और अपने हक के लिए प्रभावपूर्ण ढंग से लड़ाई लड़ती हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने महिलाओं के साथ होने वाली अपराधों की शिकायत दर्ज करने के लिए पृथक से महिला डेस्क की स्थापना की गई है. इस महिला डेस्क में महिला पुलिस अधिकारी रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई करेंगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं निसंकोच होकर महिला डेस्क में आकर उनके साथ घटित हिंसा या अपराध की रिपोर्ट दर्ज करा सकती हैं. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए जो योजनाएं बनाई गई है वह आगे आकर उसका लाभ लें. सोशल मीडिया के संबंध में उन्होंने कहा कि महिलाएं निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करें क्योंकि उनके दुरुपयोग की संभावना रहती है.
महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन रहीं
मौजूद जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने भी सबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की राष्ट्र के विकास में तेजी से भागीदारी बढ़ रही है. उनकी काबिलियत को देखते हुए निश्चित ही कहा जा सकता है कि देश का भविष्य उज्जवल है. उन्होंने कहा कि महिलाएं अब आर्थिक रूप से स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन रही हैं. वह अपने फैसले खुद ले रही हैं. परिवार की उन्नति और समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी भागीदारी निरंतर बढ़ती जा रही है. सरकार स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है. इस अवसर पर उन्होंने सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में एएसपी समीर यादव, डीएसपी अर्चना अहीर, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रफुल्ल खत्री ने भी संबोधित किया.
स्व सहायता समूहों को राशि वितरित की गई
कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों को आर्थिक गतिविधियां संचालित करने के लिए क्रेडिट लिंक योजना अंतर्गत राशि प्रदान की गई. कार्यक्रम में जयश्री कृष्णा स्व सहायता समूह आष्टा को 5 लाख 75 हजार रूपये और आकाश स्व सहायता समूह जावर को 3 लाख रूपये की राशि वितरित की गई.
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में महिला शक्ति की प्रतीक महिलाओं में अर्चना अहीर, जिला आबकारी अधिकारी, कीर्ति दुबे, गौतमी गोलाइत, सुष्मिता बिल्लोरे, रंजीता पटेल, डॉ. कालिका डोलस, उमा पालीवाल, उषा शर्मा, हेमा मंजिता पांचाल, डॉक्टर पूजा खनूजा, बरखा वर्मा, सविता सोनी, सुमन ताम्रकार सहित 56 महिलाओं का सम्मान किया गया.
ये भी पढ़ें-