Sehore News: वर्तमान दौर में जहां हर मंच से महिलाओं की सशक्तिकरण की चर्चा चारों ओर है. महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा मनवा रही है. जहां वह परिवार की जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ वह परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शासकीय सेवा से लेकर उद्यम के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इस शहर की प्रतिभावान एडवोकेट रेखा चौरसिया का नाम वकालत के क्षेत्र में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वह  करीब बीस वर्ष से वकालत कर रही है. महिलाओं के हक और न्याय की लड़ाई वह लड़ रही है. वह  जिला सत्र न्यायालय सीहोर में  2014 से 2021 तक अतिरिक्त अभियोजन इन सात वर्षाे के दौरान शासन की ओर से पैरवी करते हुए आपराधिक मामलों में सैकड़ों आरोपियों को सजा दिलवाई.


महिलाओं के हक के लिए रहती हैं मुखर
महिला अिधकारों और उनके हक की लड़ाई को वह काफी मुखर रहती है. महिलाओं के खिलाफ होने गंभीर अपराधों में पैरवी करते हुए करीब 50-60 आरोपियों को सजा दिलवाकर पीडितों को न्याय दिलवाया.चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में ही तय कर लिया था. वकालत के माध्यम से वह महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए सघर्षरत रहेगी.वह आज भी महिलाओं के हक एवं  उन्हें न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.


प्रोढ़ शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए किए काम
रेखा चौरसिया शिक्षा के दौरान ही  दुर्गा वाहिनी संगठन से जुडकर बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण  के लिए काम किया. बालिकाओं को आत्मरक्षा की प्रेरणा दी. जूडो कराटे की भी शिक्षा दी.कामकाजी महिलाओं में शिक्षा की अलग जगाई, प्रोढ शिक्षा मिशन के साथ जुडकर मंडी क्षेत्र की सैकड़ों घरेलू महिलाओं को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ा. वह अभी भी वकालत के साथ साथ  महिलाओं को जागरूक कर रही है.


यह भी पढ़ें:


International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम शिवराज महिलाओं को देंगे विशेष सौगात


MP News: कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता की मिसाल बनीं मीना सोनी, 40 हजार ज्यादा लोगों का लगाई वैक्सीन