Sehore News: बीजेपी महिला मोर्चा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समापन दिवस पर रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुईं. शिविर के एक सत्र में उन्होंने आज "केंद्र सरकार की उपलब्धियां" विषय पर विचार व्यक्त किए. सीहोर आगमन पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन सहित अन्य पदाधिकारियों ने अगवानी कर स्वागत किया. दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के ग्रेसेस होटल पहुंचे. ग्रेसस होटल में आयोजित बीजेपी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को सीएम शिवराज ने संबोधित किया.


भारत को विश्व गुरु बनने से अब कोई नहीं रोक सकता-शिवराज


सीएम शिवराज ने कहा, "बहनों के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर केवल 1 फीसद स्टाम्प ड्यूटी लगेगी. उन्होंने कहा कि जहां मां-बहन-बेटियों को इज्जत और सम्मान की नजर से देखा जाएगा, देवता वहीं निवास करेंगे. राजमाता विजयाराजे सिंधिया, दीदी सुषमा स्वराज जैसी विभूतियों ने बीजेपी को सशक्त करने का काम किया. मैंने मुख्यमंत्री बनते ही पहली योजना लाडली लक्ष्मी बनाई. लाडली लक्ष्मी योजना मेरे हृदय से निकली है. यशस्वी प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है. विश्व गुरु बनने से भारत को अब कोई रोक नहीं सकता."


उन्होंने कहा, "मैं बचपन से बेटा-बेटी में भेदभाव देखता था. मेरे गांव में भी बेटे को कुल का दीपक और बुढ़ापे की लाठी माना जाता था. मैं कहता था कि बेटा बुढ़ापे की लाठी बनेगा या नहीं, लेकिन बेटी की जब तक सांस चलेगी, माता-पिता का ध्यान रखेगी. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अब 55 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. इसमें हम बेटी को गृहस्थी का सामान और 11 हजार रुपये का चेक भेंटकर विदा करते हैं. विवाह में समाज की तरफ से मिलने वाला उपहार और पैसा अलग होता है."


सीएम शिवराज ने कहा, "बेटियों के सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक सशक्तिकरण का हमने संकल्प लिया. हमने स्थानीय चुनावों में 50 फीसद बहनों के लिए रिजर्वेशन दिया और मुझे खुशी है कि 56 फीसद बहनें चुनकर आईं और मध्यप्रदेश को निरंतर सशक्त बना रही हैं. हमनें तय किया कि बहनों के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर केवल 1 फीसद स्टाम्प ड्यूटी लगेगी और पिछले कुछ वर्षों में ही 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रजिस्ट्री हमारी बहनों के नाम से हो गई."


MP News: मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, जल संरक्षण के लिए करेगी सरोवर प्राधिकरण का निर्माण


चुनावी मोड में नजर आ रही बीजेपी ने कल बुलाई तीन बैठक


हमने बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूलों की संख्या बढ़ाई. साथ ही उन्हें साइकिल प्रदान की ताकि दूर स्कूलों में भी बेटियां पढ़ने जा सकें. जब-जब मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां मामा-मामा कहती हैं, तो मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी सार्थक हो गई. लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत कॉलेज में एडमिशन लेने पर बेटियों को 25 हजार रुपये दिये जाते हैं. चुनावी मोड में नजर आ रही बीजेपी ने सोमवार को तीन बड़ी बैठकें बुलाई है. दोपहर 1 बजे नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक, दोपहर 3 बजे पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक और शाम 5 बजे नगरीय निकाय प्रबंधन समिति की बैठक होगी. 


Ujjain News: PM मोदी के दौरे से पहले तैयारियां तेज, कलेक्टर ने एजेंसियों को दिया 1 हफ्ते का अल्टीमेटम