Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता छोटी-छोटी खामियों को दूर कर बेहतर रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. मिशन 2023 को लेकर एक दिन पहले ही कटनी में बीजेपी संगठन की बैठक का भी आयोजन किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भाजयुमो बीजेपी के इस मिशन पर पानी फेरती नजर आ रही है.
दरअसल, सीहोर जिले की इछावर विधानसभा के भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष और आईटी सेल प्रभारी मोबाइल चोरी के आरोपों में घिर गए हैं. वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है. दोनों युवा नेताओं पर लगे इन आरोपों के बाद बीजेपी ने इनसे दूरी भी बना ली है. पुलिस के अनुसार बिछोली निवासी अनिल पिता राजेश मालवीय 14 दिसंबर को साइकिल पर सवार होकर दूध बेचने जा रहे थे. इसी दौरान ढाबला माता रोड पर साइकिल को साइड में खड़ी कर शौच के लिए चले गए. इतने में बाइक से दो युवा आए और साइकिल से मोबाइल चोरी कर निकल गए.
पहले छुपाते रहे वारदात
पुलिस ने बताया पीड़ित ने तत्काल इछावर थाने पहुंचकर पुलस को आपबीती सुनाई और चोरी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने चोरी किए गए मोबाइल का पता लगाने के लिए स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई. इसमें पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाले बीजेपी युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अजय पिता अशोक तेजी व आईटी सेल प्रभारी मोहित पिता महेश भट्ट हैं. यह वारदात के समय बाइक से निकलकर गए थे. पुलिस ने आरोपी युवक अजय और मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. इछावर थाना प्रभारी ऊषा मरावी के मुताबिक दोनों युवक पहले वारदात को छिपाते रहे, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की वारदात करना कबूल किया है.
बीजेपी ने बनाई दूरी
बीजेपी युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अजय व आईटी सेल प्रभारी मोहित के नाम चोरी की वारदात सामने आने के बाद बीजेपी ने दूरी बना ली है. नगर मंडल अध्यक्ष के मुताबिक दोनों युवाओं की कार्यशैली ठीक नहीं थी. इसलिए कुछ समय पहले ही दोनों को पदमुक्त कर दिया गया था. हालांकि, इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भूपेन्द्र पाटीदार दोनों ही युवाओं का बचाव करते नजर आए हैं. युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पाटीदार ने बताया कि दोनों युवाओं को फंसाया जा रहा है आपसी रंजिश का मामला है.