MP News: एक्शन मोड में सीहोर कलेक्टर, प्रिंसिपल पर कार्रवाई के बाद दो टीचर्स को किया सस्पेंड
सीहोर में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. एक्शन मोड में नजर आए कलेक्टर लगातार गाज गिरा रहे हैं. चार प्रिंसिपल्स पर कार्रवाई के बाद अब दो टीचर्स को सस्पेंड कर दिया है.
Sehore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनुसरण करते हुए अब कलेक्टर भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह की गाज लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर गिर रही है. चार प्रिंसिपल पर कार्रवाई के बाद बुधवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. कलेक्टर प्रवीण सिंह का सख्त मिजाज जिलेवासियों को खासा भा रहा है. निलंबन की गाज बुधनी में शासकीय माध्यमिक शाला माना के शिक्षक हरदयाल सिंह आजाद पर गिरी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की राह पर चले कलेक्टर
आरोप है कि हरदयाल सिंह आजाद शिक्षा कार्य में रुचि नहीं ले रहे थे. वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से कलेक्टर ने निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में हरदयाल सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय इछावर को रिपोर्ट करेंगे. शिक्षक हरदयाल सिंह को निलंबन अवधि में नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा. कलेक्टर की गाज शासकीय सीएम राइज स्कूल आष्टा के पीटी टीचर विनोद यादव पर भी गिरी. प्रवीण सिंह ने विनोद यादव को अनुशासनहीनता और संस्था का वातावरण दूषित करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
4 प्राचार्यों पर कार्रवाई के बाद 2 शिक्षक निलंबित
निलंबन अवधि में पीटी टीचर विनोद यादव का विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नसरुल्लागंज के आदेश मानेंगे और जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मिशन 2023 के रूप में देख रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आकर मध्यप्रदेश की जनता का दिल जीतने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की सख्त छवि का असर अब गृह जिले सीहोर में देखने को मिल रहा है. कलेक्टर अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दे रहे हैं. कलेक्टर का फरमान है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे.
इंदौर को छोड़कर एमपी के बाकी शहर स्वच्छता रैकिंग में क्यों नहीं बना रहे जगह? हुआ चौंकाने वाला खुलासा