MP News: मध्य प्रदेश में दस्तक अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त चलाया जा रहा है. दस्तक अभियान की हकीकत को जानने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर पहुंची संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. नीरा चौधरी ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी वार्डों का भ्रमण किया. उन्होंने सीहोर शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 भगवती कॉलोनी और इछावर के ग्राम सेमलीजदीद और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों तथा उनके परिजनों से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली.


तीन घरों का भ्रमण कर सेवाओं का लिया जायजा
संयुक्त संचालक डॉ. नीरा चौधरी ने सेमलीजदीद में दस्तक अभियान का स्पॉट चेक किया. इस दौरान उन्होंने 3 घरों का भ्रमण कर दस्तक अभियान के दल द्वारा दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने 0 से 5 साल के बच्चों में हिमोग्लोबिन जांच प्रक्रिया, निमोनिया की जांच, ओआरएस घोल बनाने की प्रक्रिया देखी. उन्होंने सेमलीजदीद के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित पंजी का अवलोकन किया. सीहोर शहरी क्षेत्र की भगवती कॉलोनी में दस्तक अभियान का बैक चैक भ्रमण संयुक्त संचालक द्वारा किया गया. उन्होंने 3 घरों में पहुंचकर परिजनों से अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की.


क्या है दस्तक अभियान?
दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष आयु तक एक लाख 59 हजार 386 बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आष्टा विकासखण्ड में 43 हजार 728 बच्चे, बुदनी 18 हजार 146, इछावर 20 हजार 74 नसरूल्लागंज 26 हजार 234, श्यामपुर 37 हजार 659 और सीहोर शहरी क्षेत्र में 13 हजार 545 बच्चों को दस्तक अभियान के दौरान घर-घर दस्तक देकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया उपस्थित थे.


Petrol-Diesel Price Today: पिछले 2 महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत जारी, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है तेल की ताजा कीमत?


City of Mahakal: कहां जाता है भैरव मंदिर में चढाया गया शराब? जानें- क्या है श्रद्धालुओं की मान्यता?