Sehore News: वन विभाग की जमीन पर बने रिसोर्ट के लिए पूर्व मुख्य सचिव के बेटे को नोटिस, जवाब मिला- नक्शा ठीक कराएं
Sehore News: वन विभाग ने सेवानिवृत्त मुख्य सचिव के बेटे धनंजय सिंह को नोटिस जारी किया है. वन विभाग ने धनंजय सिंह को कोलार डैम के पास रातापानी जंगल लॉज संचालित करने को मना किया है.
MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत इछावर क्षेत्र में वीरपुर वन मंडल में स्थित रातापानी जंगल लॉज के संचालक धनंजय सिंह को वन विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया है.धनंजय सिंह वन विभाग के पूर्व मुख्य सचिव एवी सिंह के पुत्र हैं.सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग ने धनंजय सिंह को कोलार डैम के पास रातापानी जंगल लॉज संचालित करने को मना किया है.वन विभाग का मानना है कि जो रिसॉर्ट संचालित किया जा रहा है वह वन भूमि पर स्थित है इसीलिए उन्हें किसी भी प्रकार के पक्के निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती है और जो निर्माण कार्य किए जा रहे हैं उस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
धनंजय सिंह ने वन विभाग पर लगाया आरोप
इस संबंध में जब एबीपी ने धनंजय सिंह से चर्चा की तब उन्होंने बताया कि यह जमीन वन विभाग की नहीं बल्कि मेरी है. मेरे पास और पिताजी के पास भूमि से संबंधित समस्त दस्तावेज उपलब्ध हैं. वन विभाग ने समय पर अपने नक्शे को अपडेट नहीं किया है. जिसके चलते की समस्या हो रही है जबकि मेरे पिताजी द्वारा सन 1990 में किसान से भूमि को खरीदा गया था. जिसके समस्त दस्तावेज मेरे पास उपलब्ध है.
MP Urban Bodies Elections: पार्षद चुनाव से 12 दिन पहले सागर में ईसाई BJP नेता बना हिंदू, बताई ये वजह
क्या कहा डीएफओ ने?
इस मामले में वन विभाग के डीएफओ डा.अनुपमा सहाय का कहना है कि अभी भूमि का डी नोटिफिकेशन नहीं हुआ है. इसीलिए भूमि पर किसी भी प्रकार का गैर वानिकी कार्य नहीं किया जा सकता है.वन क्षेत्रों में निजी भूमि को इस प्रकार के कई मामले प्रदेश में देखे जा रहे हैं. जिनको लेकर वन विभाग कार्यवाही कर रहा है इस संबंध में पूर्व मुख्य सचिव एपी सिंह ने वर्तमान मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपनी बात भी स्पष्ट की है और उचित कार्यवाही दुरुस्त करने की बात कही है.