Sehore Gaurav Diwas: मध्य प्रदेश के सीहोर शहर का गौरव दिवस 29 नवंबर को मनाया जा रहा है. गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और सीहोर शहर को अनेक निर्माण और विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री चौहान सीहोर नगर में 19 करोड़ 38 लाख रुपये के निर्माण और विकास कार्यों का भूमि पूजन और 22 करोड़ 21 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहेंगे.
सीहोर नगर के गौरव दिवस को लेकर नगरवासियों में भारी उत्साह है. दीपोत्सव की भांति नागरिकों द्वारा अपने घरों को रोशनी और घर आंगन को रंगोली से सजाया जा रहा है. नगर के गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर से 5 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभात फेरी, स्वच्छता संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, साइकिल रैली मैराथन, रंगोली प्रतियोगिता के साथ शहर के इतिहास और पर्यटन को बढ़वा देने के लिए संगोष्ठी, नगर के इतिहास और पर्यटन से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, सामूहिक योग और सूर्य नमस्कार के साथ सांगीतिक कार्यक्रमों में नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इन कार्यों का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच करोड़ रुपये की लागत से 100 सीटर कन्या छात्रावास बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना का शिलान्यास, तीन करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से सीहोर शहर में ब्रह्मपुरी तिराहे से श्मशान घाट इंदिरा नगर से फोरलेन बाईपास तक सीसी मार्ग का निर्माण कार्य, छह करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से कोलीपुरा तिराहे से झागरिया बायपास तक फोरलेन सीसी मार्ग का निर्माण, 33 लाख रुपये की लागत से बांसिया से बरनावद सडक निर्माण, 60 लाख रुपये की लागत से अहमदपुर बरखेड़ाहसन रोड से फंदा सड़क निर्माण, 35 लाख रूपए की लागत से बरखेड़ा दोराह से चौकी सडक़ निर्माणए 66 लाख रूपए की लागत से खाईखेड़ा छतरी रोड से रामजाखेड़ा सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे.
इसके साथ ही 60 लाख रुपये की लागत से चरनाल रोड से मोतीपुरा कलां सड़क निर्माण, 29 लाख रुपये की लागत से श्यामपुर रोड से मानपुरा, 51 लाख रुपये की लागत से सिराड़ी से रासलाखेड़ी सड़क निर्माण और 65 लाख रुपये की लागत से अहमदपुर रोड से विलेज गोंडी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे.
इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बने मोतीपुरा बैराज का लोकार्पण करेंगे. इसी प्रकार एक करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से बने छतरी बैराज का लोकार्पण, 3 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बरखेड़ाहसन टी. 05 से लोधीपुरा उमरझिर, एक करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनी मुंगावली से बड़बेली सड़क, एक करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से टी.06 एनएच 12 बराड़ी से सेमरादांगी मार्ग के चैनेज 2,515 मीटर पर पुल, दो करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से टी.06 एनएच 12 बराड़ी से सेमरादांगी मार्ग के चैनेज 5,380 मीटर पर पुल, एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से टी.06 एनएच 12 बराड़ी से सेमरादांगी मार्ग के चैनेज 7 हजार मीटर पर पुल, आठ करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बने 370 शासकीय शाला का लोकार्पण करेंगे.
इसके साथ ही 180 आंगनबाड़ी केन्द्र, आठ उप स्वास्थ्य केन्द्र, तीन आश्रम और छात्रावास और 74 ग्रामीण पंचायत भवन सहित कुल 635 संस्थाओं में पेयजल व्यवस्था का कार्य और एक करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से बने जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र डीईआईसी भवन का लोकार्पण करेंगे.