(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sehore News: सरकारी ऑफिस में रिश्वत ले रहा था सीईओ, अब हुई ये कार्रवाई
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सीहोर जिले में अफसरों के बीच हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में जनपद पंचायत सीईओ डीएन पटेल पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
Sehore News: भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आष्टा जनपद पंचायत के सीईओ डीएन पटेल अपने सरकारी कार्यालय में रिश्वत ले रहे है. सूत्रों की माने तो यह रिश्वत सीसी रोड के निर्माण की फाइल पर साइन करने के बदले में दी जा रही थी. डीएन पटेल बिना डरे रिश्वत के पैसे अपनी टेबल की दराज में रखवा रहे हैं. इस मामले की वीडियो वायरल होने के बाद सीईओ को निलंबित कर दिया गया है.
सीईओ ने कहा बदनाम करने की साजिश
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सीहोर जिले में अफसरों के बीच हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में जनपद पंचायत सीईओ डीएन पटेल पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
वायरल वीडियो के सार्वजनिक होते ही जनपद पंचायत सीईओ डीएन पटेल भी सामने आए और सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुपों में रिश्वत के आरोपों से सीधे सीधे नकारते हुए बदनाम करने की साजिश की बात कही. वीडियो में डीएन पटेल के ऑफिस में एक शख्स उनकी टेबल की दराज में कुछ रुपये रखता है. जनपद सीईओ पूछते हैं कितने है तो शख्स 7,500 रुपये बताते हुए दराज में रुपये रख देता है.
अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीईओ पर रिश्वत के आरोप लग रहे हैं. वीडियो के सार्वजनिक होते ही जनपद पंचायत सीईओ ने सुबह 10 बजे अपने जनपद पंचायत स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले में साजिश कर बदनाम करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि कर्मचारी के परिवार की मदद के लिए रुपये इकट्ठे कर रहे थे.
सीईओ ने क्या वजह बताई
जनपद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सीईओ डीएन पटेल ने स्थानीय मीडिया को वायरल वीडियो पर लग रहे रिश्वत के आरोपों को साजिश बताते हुए कहा कि जनपद आष्टा के सब इंजीनियर स्वर्गीय माखन लाल अहिरवार का कैंसर से निधन होने के कारण उनके परिवार को सहयोग के लिए पैसे इकट्ठा किए जा रहे हैं. अभी तक 68,000 रुपये इकट्ठे भी किए गए हैं. सीईओ ने कहा कि यह राशि विभाग के अधिकारियों, सचिवों, सरपंचों द्वारा एकत्रित की जा रही है. यह वीडियो किसी के द्वारा मुझे बदनाम करने की नीयत से बनाकर उसमे काट छांट कर वायरल किया गया है, जो पूरी तरह से गलत है.
ये भी पढ़ें: