MP News: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की मूंग की उपज की खरीदी का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए सरकार की ओर से सीहोर जिले की नसरुल्लागंज रेहटी, बुधनी, शाहगंज, सीहोर शहर के कृषि उपज मंडी स्थित वेयर हाउस में मूंग खरीदी केंद्र खोला गया है. लेकिन यहां खरीदी को दौरान की कमीयां निकाली जा रही हैं और मूंग में कमियां बताकर किसानों को उपज लेने से इनकार किया जा रहा है. गुस्साए किसानों ने बुधवार को करीब दो घंटे तक हंगामा किया. किसानों का कहना है कि करीब चार दिनों बाद भी उनकी समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही है. यहां पर मौजूद मूंग की खरीदी में आनाकानी कर रहे है.


किसानों ने की नारेबाजी
बुधवार को यहां पर मौजूद किसानों ने बताया कि मूंग खरीदी केंद्र पर मौजूद सर्वेयर द्वारा किसानों की मूंग की उपज में नमी, कचरा, चमक, टूटे हुए दाने सहित कई कमियां बताकर किसानों की मूंग की उपज की तुलाई नहीं की जा रही है. इस बात से नाराज होकर बुधवार की दोपहर को सभी किसान मूंग की तुलाई ना होने को लेकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि हमारी मूंग की उपज की तुलाई नहीं की गई तो मजबूरन सभी किसानों को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. 


India Weather: यूपी- महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, जानिए देशभर के मौसम का हाल


क्या कहा किसान ने
इस संबंध में ग्राम टिटोरा निवासी किसान राजेश त्यागी ने बताया कि यहां पर मेरे जैसे बड़ी संख्या में किसान आए हुए है और उनकी मूंग खरीदी में आनाकानी की जा रही है. इस दौरान किसानों ने बताया कि सरकारी खरीदी केंद्रों पर मूंग बेचने के लिए अपने-अपने घरों में मूंग रखे हुए हैं. वहीं उपज बेचने के लिए किसानों ने पंजीयन भी कराया है उसके बाद खरीदी केंद्र पर जब उपज बेचने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद सर्वेयर द्वारा किसानों की उपज में नमी, कचरा, टूटे हुए दाने, चमक नहीं होने की बात कहते हुए उपज को तौला नहीं गया. 


उपज खरीदने से कर देते हैं मना
किसान ने बताया कि फसल की पैदावारी होना प्राकृतिक के ऊपर है. जब फसल में चमक नहीं आई तो इसमें हम क्या करें क्या हम उपज में पॉलिश करा कर खरीदी केंद्र पर बेचने के लिए जाए. किसान कितनी मेहनत करने के बाद उपज की पैदावारी करते हैं. उसके बाद खरीदी केंद्र पर मौजूद सर्वेयर कई प्रकार के बहाने बनाकर किसानों की उपज खरीदने मना कर देते हैं. जिससे कई किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी उपज मानक हिसाब से बिल्कुल सही है लेकिन आनाकानी की जा रही है. यहां पर मौजूद अन्य किसान निखिल त्यागी, मोहन जाट, संजीव रघुवंशी, धर्मेन्द्र रघुवंशी आदि ने भी कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व है और हमें यहां पर अपनी उपज खरीदी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. बहुत दूर से किराए के वाहनों से यहां पर अपनी उपज लेकर आए है.


MP Corona Update: मध्य प्रदेश के काबू में कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस की संख्या 400 से कम