MP Crime News: सीहोर में केमिकल के प्रयोग से रुपयों को पांच गुना करने का लालच  देकर ठगी करने वाले शख्स की हत्या कर दी गई. शख्स को शराब पिलाकर  पीटने के बाद हत्यारे उसे अधमरा कर रेलवे ट्रेक पर फैंक गए. वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी 2022 को लसुड़िया परिहार के पास रेलवे ट्रेक पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त इरफान खान के रूप में हुई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि इरफान खान केमिकल के प्रयोग से नोट बनाने का दावा कर व्यक्तियों को उनके रुपये पांच गुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी किया करता था. जिसका शिकार पिंकेश भी हुआ था. जिसे उसके दोस्त वीर सिंह ने मिलाया था.


पांच गुना रकम करने का किया वादा
इरफान ने पिंकेश को पांच गुनी रकम करने की बात बताई तो लालच में आकर पिंकेश ने अपनी कार गिरवी रखकर एक लाख रूपये का इंतजाम कर इरफान को इसके पांच गुने करने के लिए दे दिए. वहीं इरफान ने पिंकेश को वीर सिंह के सामने अपने घर पर हाथ की सफाई से किसी केमिकल और एक कांच की शीट का इस्तेमाल कर कुछ रुपये बनाने की बात कही.


इसी दौरान इरफान ने कहा कि कांच टूट गया है और रुपये नहीं बन पाएंगे. साथ ही उसने ये भी कहा कि ये कांच बहुत मंहगा आता है. जिसे बाहर से मंगाना पड़ता है. जब तक दूसरा कांच नहीं आ जाता तब तक और रुपये नहीं बन सकते. जिसके लिए पचास हजार रूपये का और इंतजाम करना पड़ेगा. पिंकेश ने कई बार इरफान से अपने पैसे लौटाने की बात कही, लेकिन इरफान टालता रहा.


इरफान को सबक सिखाने का बनाया प्लान
वहीं इससे तंग आकर एक दिन पिंकेश ने वीर सिंह के साथ मिलकर इरफान को सबक सिखाने की योजना बनाई. पिंकेश और वीर सिंह ने चुनकर इरफान को बिलकिसगंज बुलाया जहां तीनों ने शराब पी और पिंकेश ने इरफान को राजी किया कि वह उसके पैसे वापस करने का एक लिखित में इकरारनामा करे. इसके लिए पिंकेश उसे वीर सिंह के साथ अपनी कार में लेकर अपने पिता के ग्राम पड़ली व बिजलौन के बीच स्थित खेत में बनी एक झोपड़ी में ले गया और वहीं से फोन करके अपने भाई राहुल और दोस्त अर्जुन सूर्यवंशी को भी वहीं बुला लिया. जहां सभी ने फिर से शराब पी और पिंकेश और वीर सिंह ने मिलकर लाठियों से इरफान को बेतहाशा मारा. जिससे उसे सिर पर आयी चोटो के कारण वह बेहोश हो गया. 


उसके बाद सबूत मिटाने की नीयत से पांचों ने उसे पिंकेश की कार की डिक्की में डाला और उसे लसुड़िया परिहार जोड़ के पास. महाकाल ढाबा के पीछे स्थित सुनसान रेलवे ट्रेक पर डाल दिया और इरफान की मोटरसाइकल भी रेलवे ट्रेक के किनारे फेंक दी. जिससे किसी को उन पर शक न हो और घटना आत्महत्या प्रतीत हो.


ट्रेन से कटकर हुई मौत 
वहीं इरफान को रेलवे ट्रेक पर डालने के बाद पांचो आरोपी कार से आंवली घाट पहुंचे जहां रास्ते में उन्होंने मृतक के खून आलूदा कपड़े और कार की मेट जिस पर खून लगा था भाऊखेड़ी जोड़ के पास फेंक दी तथा मृतक का मोबाईल फोन आंवली घाट पहुंचकर नर्मदा नदी में फेंक दिया. जिस समय आरोपियों ने इरफान को रेलवे ट्रेक पर डाला उस समय वह बेहोशी की हालत में था और जब सुबह लगभग 05.30 बजे राजकोट एक्सप्रेस उस ट्रेक से गुजरी तो उसकी चपेट में आने से इरफान की ट्रेन से कटने से मौत हो गई.


पुलिस ने ऐसे किया खुलासा 
घटना शुरुआत में ही संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव और नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर अर्चना अहीर के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया. जिसने घटना की सूक्षमता से जांच कर घटना की वास्तविकता पता कर घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई कार, लकड़ी के डंडे, मृतक के खून आलूदा कपड़े और कार की खून से सनी मेट जब्त कर ली है.


एसपी करेंगे जांच दल को पुरस्कृत
खुलासे में सराहनीय भूमिका निभवाने जांच में शामिल कोतवाली नगर निरीक्षक नलिन बुधौलिया, सहायक उप निरीक्षक एसएन वर्मा, सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव, आरक्षक विक्रम रघुवंशी, आरक्षक महेंद्र मेवाडा आरक्षक नेपाल, आरक्षक विष्णु भगवान को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पुरस्कृत करने घोषणा की है.


ये भी पढ़ें


Sehore News: फिल्म की शूटिंग के लिए सीहोर पहुंचे बीजेपी सांसद रवि किशन, देखने के लिए जमा हुई हजारों की भीड़


MP News: एमपी के कटनी साउथ स्टेशन से RPF और GRP ने दो लोगों के पास से लाखों की संदिग्ध ज्वेलरी की बरामद