Hanuman Chalisa Row: VIT Bhopal के छात्रों ने इसलिए किया था हनुमान चालीसा का पाठ, जुर्माने पर मचा हुआ है हंगामा
Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर में वीआईटी भोपाल कैंपस में हनुमान चालीसा का पाठ और कॉलेज प्रबंधन की ओर से लगाए गए जुर्माने के विवाद के पीछे क्या है कारण, यह एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया है.
VIT Bhopal Campus Hanuman Chalisa Row: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में निजी विश्वविद्यालय वीआईटी भोपाल (VIT Bhopal) के कैंपस में कुछ छात्रों ने कथित तौर पर विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया. इस पर प्रबंधन ने सात छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगा दिया है. एबीपी न्यूज (ABP News) की पड़ताल में सामने आया है कि छात्रों ने कैंपस की अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया था. हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर छात्रों पर जुर्माना लगने की बात ने तूल पकड़ लिया है.
राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने यहां तक कहा कि हनुमान चालीसा भारत में नहीं पढ़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे. गृहमंत्री मिश्रा ने मामले को लेकर जिला कलेक्टर को जांच करने का निर्देश दिया है. गृहमंत्री मिश्रा ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से कहा है कि छात्रों पर लगाए गया जुर्माना हटाया जाए.
एबीपी न्यूज की पड़ताल में यह बात आई सामने
एबीपी न्यूज को बताया गया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र खराब भोजन-पानी और इंटरनेट को लेकर कुछ दिनों से परेशान थे, इसलिए उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया. छात्रों ने कथित तौर पर फूड प्वॉजनिंग की भी शिकायत प्रबंधन से की थी, लेकिन उस पर सुनवाई नहीं हुई.
विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने के बाद हंगामा मचा है. कैंपस में पुलिस ने डेरा डाल दिया है. कैंपस में छात्रों को बाहर बात पहुंचाने से मना किया गया है. बताया जा रहा है कि बीटेक सेंकड ईयर के छात्रों ने हॉस्टल के एक कमरे में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया था. कुछ छात्रों ने प्रबंधन से इसकी शिकायत कर दी थी. इस पर प्रबंधन ने सात छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया.
जिला कलेक्टर ने यह कहा
इस मामले को लेकर सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि कुछ छात्र कैंपस के अंदर शरारत कर रहे थे, जिसे लेकर प्रबंधन ने डांटा था लेकिन जांच करवा रहे हैं, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. इस मामले पर सियासत जोर पकड़ने लगी है. कहा जा रहा है कि हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने भी यूनिवर्सिटी प्रंबधन का विरोध किया है.
वहीं, कैंपस से बाहर आने वाले लोगों से कुछ भी बात करने को लेकर मना किया गया है. प्रबंधन भी बात नहीं कर रहा है. कहा जा रहा है कि सहमे हुए छात्र कैंपस से चुपचाप बाहर जा रहे हैं.