MP Patwari Bharati: भोपाल पहुंचे पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यार्थी, बोले- हमें गांव में मिल रहे ताने, जल्द मिले नियुक्ति
Madhya Pradesh News: पटवारी परीक्षा में गहराते विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है. जांच के बाद ही नियुक्तियां दी जाएगी.
![MP Patwari Bharati: भोपाल पहुंचे पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यार्थी, बोले- हमें गांव में मिल रहे ताने, जल्द मिले नियुक्ति MP News Selected candidates in Patwari exam demand appointment from CM Shivraj Singh Chouhan ann MP Patwari Bharati: भोपाल पहुंचे पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यार्थी, बोले- हमें गांव में मिल रहे ताने, जल्द मिले नियुक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/ec9a011c926e6d289c7f55cd3ebb24fa1689609919080304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: धरना, प्रदर्शन, आंदोलन की श्रंखला में अब हाल ही में पटवारी परीक्षा में चयनित हुए अभ्यार्थी आज राजधानी भोपाल पहुंच गए. अभ्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि हमें नियुक्ति दी जाए. पटवारी परीक्षा में शामिल चयनित अभ्यार्थियों ने आज नीलम पार्क पहुंचकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हुए कहा कि वह तय समय में नियुक्तियां कर अपना वादा पूरा करें. अभ्यार्थियों ने कहा कि हमने सेंटर स्वयं नहीं चुना. सलेक्शन हो गया, लेकिन अब गांव में ताना सुनने को मिल रहा है. परिवार वालों ने दुख तकलीफ झेलकर हमें पढ़ाया है. हम सलेक्ट हो गए तो हमें नियुक्ति दी जाए.
'6 हजारों पदों पर जल्द हो भर्ती'
पटवारी शुभम शर्मा ने बताया कि 6 हजार पदों पर भर्तियां पूर्ण हों, इसको लेकर आज हम सभी छात्र यहां एकत्रित हुए हैं. यह सभी अलग-अलग जिलों से आए हैं. हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपेंगे. बता दें हाल ही में हुई पटवारी परीक्षा में गहराते विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है. जांच के बाद ही नियुक्तियां दी जाएगी. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस सीबीआई से जांच कराने की मांग पर अड़ी हुई है.
कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा
वहीं इस मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, "पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर भोपाल में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं इनके प्रदर्शन का समर्थन करता हूं. शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को जिस तरह से भर्ती घोटालों का प्रदेश बना दिया है, उसमें किसी भी नौजवान का भविष्य सुरक्षित नहीं है."
कमलनाथ ने आगे कहा, "हर भर्ती घोटाले के तार अंतत: सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से जुड़ते हैं और प्रदेश की सरकार घोटाले के सूत्रधारों को बचाने का प्रयास करती रहती है. भ्रष्टाचार को संरक्ष्पाण देने की शिवराज सरकार की नीति के कारण न सिर्फ नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है बल्कि पूरी दुनिया में मध्य प्रदेश का नाम खराब हो रहा है. मैं नौजवानों को भरोसा दिलाता हूं कि 4 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तब घोटाले, भ्रष्टाचार और कमीशन का राज समाप्त होगा ओर आपको योग्यता के अनुसार विधि सम्मत तरीके से रोजगार मिलेगा."
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)