MP News: बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत, गुस्साए लोगों ने वन विभाग की गाड़ियां पलटीं, डॉक्टर से मारपीट
Jabalpur News: मध्यप्रदेश के सिवनी में बाघ ने एक ग्रामिण पर हमाला कर दिया. बाघ के इस हमले में ग्रामिण की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वन विभाग के कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी.
MP News: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में बाघ के हमले से रविवार एक ग्रामीण की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के कई वाहनों में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश मिश्रा पर जानलेवा हमला किया.सिवनी जिले के गोंडेगांव में रविवार (11 दिसंबर) सुबह को बाघ ने हमला किया था. यह गांव कुरई विकासखंड के तहत पड़ता है. यह गांव नागपुर रोड पर नेशनल हाइवे के सुकतरा के पास है.
बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत
बाघ के इस हमले में जहां एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीण गुस्से में आ गए और उन्होंने पेंच पार्क और वन विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. गुस्साए ग्रामीणों मौके पर पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डा. अखिलेश मिश्रा के सिर पर लाठी से हमला किया. उन्हें घायल अवस्था में जबलपुर रेफर किया गया है. वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने एक वनरक्षक सारिक खान से अभद्रता की और उसकी वर्दी फाड़ दी. वहीं कई अन्य अधिकारियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई.
बाघ के हमले में गई ग्रामिण की जान
जानकारी के मुताबिक, गोंडेगांव निवासी चुन्नीलाल पटले (60 वर्ष) सुबह शौच के लिए गया था. इसी दौरान वहां मौजूद बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वे झाड़ियों में मौजूद बाघ को पकड़ने की जिद पर अड़ गए. उनका कहना था कि पोस्टमार्टम के लिए शव तभी ले जाने देंगे, जब बाघ को पकड़ लिया जाएगा.
इसी दौरान कुछ ग्रामीण झाड़ियों के पास पहुंच गए. इनमें बेलगांव निवासी कुशलाल बघाड़े (46 वर्ष) को बाघ ने पंजा मार दिया. ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब करीब 11 बजे बाघ को रेस्क्यू करने आए वन अमले की ओर से किए गए फायर से बाघ भाग गया. इससे बाद वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. इसमें एक ग्रामीण ललित परिहार को बाघ ने फिर पंजा मार घायल कर दिया.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
गुस्साए ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी के उड़नदस्ता वाहन को पुलिया से नीचे गिरा दिया और कई वाहनों को पलटा दिया. कुरई थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस फोर्स और अफसरों ने स्थिति संभाली. घंटों की जद्दोजहद और समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. प्रभारी कलेक्टर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से आठ लाख रुपये की सहायता का चेक दिलवाया.