MP News: 'लापरवाह पटवारियों' पर टूटा सीएम शिवराज का कहर, सात को किया सस्पेंड, जानें- पूरा मामला
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जिले के 7 पटवारियों को निलंबित कर दिया है उन्होंने बताया कि पटवारियों द्वारा ओलावृष्टि सर्वे में लापरवाही की जा रही थी जिसके कारण यह फैसला लेना पड़ा.
Rajgarh News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने ओलावृष्टि सर्वे में लापरवाही बरतने वाले जिले के 7 पटवारियों को निलंबित कर दिया. तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को देखने खुद सीएम राजगढ़ आए थे. उसी दौरान सीएम ने राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित को सख्त हिदायत दी थी कि ओलावृष्टि का नुकसानी सर्वे जल्द पूरा किया जाए. उस वक्त कलेक्टर ने सभी पटवारियों को खेतों में जाकर सर्वे करने को कहा था, लेकिन 7 पटवारियों ने लापरवाही बरती। जिसको लेकर सोमवार को राजगढ़ कलेक्टर ने लापरवाही करने वाले 7 पटवारियों को निलंबित कर दिया.
इन पटवारियों का हुआ है निलंबन
राजगढ़ अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर ने बताया कि रवि द्विवेदी पटवारी खुजनेर तहसील, नगजीराम भिलाला पटवारी खिलचीपुर,कमल नागर पटवारी पचोर, गिरीश गौड़ पटवारी सुठालिया,मधुसूदन शर्मा पटवारी जीरापुर, नारायण मंडोलिया पटवारी ब्यावरा, और इब्राहिम खान पटवारी सारंगपुर ने लापरवाही बरती थी. इन सभी को निलंबित कर दिया गया है.
एक महीने पहले भी हो चुके है कई निलंबित
आपको बता दें की मध्य प्रदेश में शासकीय कामों में हो रहे लगातार लापरवाही के कारण पिछले साल दिसंबर 2021 में भी कार्यवाही की गई थी. लापरवाही के कारण रीवा में उपयंत्री, होशंगाबाद में केन्द्र प्रभारी, बैतूल में भृत्य, झाबुआ में पंचायत सचिव, दतिया में पटवारी, मुरैना में ग्रंथपाल और मुरैना में फर्म का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया था. जबकि राज्य के विभिन्न जिलों के 16 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था. इन सबके अलावा सीहोर में 38 लाइसेंस निलंबित किए गये थे और तीन दर्जन शिक्षकों की वेतन वृद्धि को रोक दिया गया था.
यह भी पढ़ें-
MP Corona Update: कोरोना ने बढ़ाई एमपी की चिंता, इंदौर में 2106 तो भोपाल में सामने आए 1339 नए मामले