MP News : अनूपपुर में बंद कोयला खदान में घुसे 7 लोगों की मौत, जानें पुलिस ने क्यों दर्ज की एसईसीएल के खिलाफ FIR
Anuppur जिला स्थित साउथ इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड(SECL) की इस बंद खदान में गैस भरी थी. घुसने के बाद उनका दम घुटने लगा और वे अंदर ही बेहोश हो गए.
![MP News : अनूपपुर में बंद कोयला खदान में घुसे 7 लोगों की मौत, जानें पुलिस ने क्यों दर्ज की एसईसीएल के खिलाफ FIR MP News Seven people died after entering closed coal mine in Anuppur, know why police filed FIR against SECL MP News : अनूपपुर में बंद कोयला खदान में घुसे 7 लोगों की मौत, जानें पुलिस ने क्यों दर्ज की एसईसीएल के खिलाफ FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/e0b2b7383a83e0f58a31a250cfa4f2191675061129524648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anuppur Coal Mine: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक खान हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. घटना 26 जनवरी की है. धनपुरी क्षेत्र के गरीब परिवारों ये लोग पास ही बंद पड़े एक कोयला खदान में कबाड़ और कोयला निकालने के लिए घुसे थे. साउथ इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड(SECL) की इस बंद खदान में गैस भरी थी. घुसने के बाद उनका दम घुटने लगा और वे अंदर ही बेहोश हो गए. मामला जब तक पुलिस के पास पहुंचा तब तक देर हो चुकी थी. अब तक 7 शव निकाले जा चुके हैं. जिले के एसपी कुमार प्रतीक के अनुसार, खदान को सही ढंग से बंद नहीं किया गया था. इस तरह कर्तव्य में लापरवाही बरतने को लेकर एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
चार-चार लोगों का दो समूह घुसा था खदान में
मिली जानकारी के अनुसार, खदान के अंदर चार-चार की संख्या में दो समूह खदान के अंदर अलग-अलग जगहों से घुसा था. इस वजह से दोनों समूह को एक दूसरे के खदान के अंदर होने की जानकारी नहीं थी. खदान के बाहर बैठे एक ग्रामीण को जब ये लोग खदान से बहुत देर बाद भी नहीं निकले तो उसने इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी और फिर मामला पुलिस थाने तक पहुंचा. पुलिस ने एसईसीएल प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दी तो वहां से खदान के अंदर घुसने वाले विशेषज्ञ भेजे गए. खदान में तलाशी अभियान शुरू हुआ. पूरी रात तलाशी के बाद 27 जनवरी को तड़के 4 लोगों के शव बरामद हुए.
तीन और लोगों का शव मिला
बाद में तीन और लोगों के लापता होने का पता चला. उनके परिजनों ने स्थानीय थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई तो खदान के अंदर फिर तलाशी शुरू हुई. तीन और शव बरामद किए गए. इस पूरे मामले जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह तीन अन्य लोगों के साथ बंद खदान के अंदर कबाड़ और कोयला निकालने घुसा था.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने अनुसार इस हादसे के बाद स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी को अवैध रूप से चल रहे कबाड़ के व्यवसाय पर लगाम लगाने में नाकाम रहने के आरोप में वहां से हटा दिया गया है और वहां अवैध रूप से कबाड़ का धंधा कर रहे दो कबाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)