Pathan Release in Indore: शाहरुख के फैन्स ने पूरा थिएटर किया बुक, फिल्म के विरोधियों को दिया यह संदेश
MP News: शाहरुख खान फैंस क्लब के पुनीत सबरवाल ने बताया की पिछले चार साल से शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं आई थी.आज हम फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके क्लब ने पूरा थियेटर ही बुक किया हुआ है.
इंदौर: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' विवादों के बीच देशभर में रिलीज हुई. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की. उन्होंने इस फिल्म के एक गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के केसरिया कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई.उन्होंन फिल्म में 'बेशर्म रंग' गाने में केशरी रंग के बिकनी कों लेकर सवाल उठाए थे. इस वजह से 'पठान' फिल्म के विरोध का इंदौर से ही शुरू हुआ था.इसके बाद पूरे देशभर के हिंदूवादी संगठन इस फिल्म का विरोध करने लगे. सोशल मीडिया पर फिल्म का बायकॉट ट्रेंड हो गया.
कुवैत से फिल्म देखने आए प्रशंसक
विवादों के साये में फिल्म 'पठान' देशभर में रिलीज हो चुकी है.इंदौर के C21 मॉल के आइनाकस में शाहरुख खान के फैंस पूरा थियेटर बुक कर फिल्म देखने पहुंचे.फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों में कुवैत से आए हैदर ने कहा की हम शाहरुख खान के चाहने वाले हैं. कुवैत में साउंड सिस्टम ठीक नहीं हैं इसलिए फिल्म देखने के लिए हम हिंदुस्तान के इंदौर आए हैं.उन्होंने कहा कि केवल यहीं शाहरुख का विरोध होता है, विदेशों में हमें शाहरुख के नाम से भी जाना जाता है.
वहीं पठान मूवी पहुंची 11 साल की दुर्गा धैय्या ने बताया की वह बचपन से शाहरुख खान की फैन हैं. वह पिछले चार साल से शाहरुख की किसी फिल्म का इंतजार कर रही थीं.पठान फिल्म को लेकर कोई विवाद है, उसका उन्हें कोई पता नहीं लेकिन वह फिल्म कों लेकर काफी उत्साहित हैं.
पठान और विवाद
शाहरुख खान फैंस क्लब के पुनीत सबरवाल ने बताया की पिछले चार साल से शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं आई थी. आज हम फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्लब ने पूरा थियेटर बुक किया हुआ है.विवाद को लेकर कहा कि फिल्म में हमे तो लगता है कि ऐसा कुछ है नहीं.उन्होंने कहा कि शाहरुख को चाहने वाले देश ही नहीं विदेशों में भी हैं. वो इंडियन हैं, उन पर कोई शक नहीं होना चाहिए.उन्होंने 'स्वदेश','परदेश', 'चक दे इंडिया' जैसी फिल्में भी दी हैं. शाहरुख खान ने कई बार विदेशों में भारत को रिप्रेजेंट किया है.उन्होंने कहा कि कुछ लोग ही है, जो इसका विरोध कर रहे हैं. इस पर हमें ध्यान नहीं देना चाहिए.
बालीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को देखने के लिए शाहरुख खाने फैंस क्लब ने सुबह आठ बजे से ही पठान फिल्म के प्रिंट की हुई टी शर्ट पहने हुए शाहरुख खान को चीयर करते हुए पहुंचे. शाहरुख के फैन काफी उत्साह में नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ें
MP News: शादी के लिए लड़की चाहिए, दहेज मैं दूंगा! युवक ने हाथ में पोस्टर लेकर की अनूठी अपील