Ujjain News: शिव भक्तों का करना पड़ेगा इंतजार, अब देरी से खुलेगा का महाकाल का नया द्वार, पीएम मोदी का दौरा भी टला
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण के नजारे को देखने और मंदिर के नए द्वार से प्रवेश करने के लिए अभी शिव भक्तों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण के नजारे को देखने और मंदिर के नए द्वार से प्रवेश करने के लिए अभी शिव भक्तों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दौरा टल गया है. अब नया कार्यक्रम पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बाद ही आने की संभावना है.
पीएम मोदी का भी दौरा टला
प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. प्रथम फेज का यह कार्य अंतिम चरणों में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विस्तारीकरण योजना का उद्घाटन करने के लिए जून माह के दूसरे सप्ताह में आने वाले थे लेकिन फिलहाल उनका दौरा टल गया है. उज्जैन के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संतोष टैगोर ने बताया कि स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता लग चुकी है. इसी वजह से फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा आगे बढ़ गया है.
उन्होंने बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर अगली तारीख कब तय होगी, मगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के जनप्रतिनिधि उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले थे. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण का कुछ कार्य अभी बाकी है, जिस पर तेजी से काम चल रहा है. उल्लेखनीय के महाकालेश्वर मंदिर का विस्तारीकरण पूर्ण के बाद मुख्य द्वार सहित अन्य व्यवस्था परिवर्तित हो जाएगी. शिव भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए नए द्वार से होकर गुजरना पड़ेगा. हालांकि अभी पुरानी व्यवस्था ही लागू है.
700 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च कर रही है सरकार
महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना दो चरणों में पूर्ण होना है. इसका प्रथम चरण अंतिम स्टेज पर है, जबकि दूसरे चरण का कार्य भी होना बाकी है. दोनों जगह मिलाकर 700 करोड़ से ज्यादा की धनराशि प्रोजेक्ट में लग रही है. अभी 300 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है. महाकालेश्वर मंदिर का पूरा परिसर पहले 2 हेक्टेयर का था जो अब बढ़कर 20 हेक्टेयर के आस पास हो गया है.
यह भी पढ़ें:
Indore Crime News: नाबालिक युवती ने की अपने दो माह के बच्चे की हत्या, रेप के बाद पैदा हुआ था मासूम