Khargone Violence: खरगोन हिंसा में घायल शिवम की हालत में सुधार, वेंटिलेटर से हटाकर ICU में किया गया शिफ्ट
डॉक्टर्स ने बताया कि शिवम के सिर में खून का थक्का जम गया था, जिसे ऑपरेशन कर हटा दिया गया है, लेकिन सिर में चोट होने के कारण कुछ कहा नहीं जा सकता.
![Khargone Violence: खरगोन हिंसा में घायल शिवम की हालत में सुधार, वेंटिलेटर से हटाकर ICU में किया गया शिफ्ट MP News Shivam Shukla condition improved who injured in Khargone violence shifted from ventilator to ICU ann Khargone Violence: खरगोन हिंसा में घायल शिवम की हालत में सुधार, वेंटिलेटर से हटाकर ICU में किया गया शिफ्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/b89a5d37f9de8456f004e06769a1511c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khargone Violence: खरगोन दंगे में घायल शिवम की हालत में अब पहले से सुधार बताया जा रहा है. शिवम को वेंटिलेटर से हटा कर आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक शिवम अब हाथ पैर को मूवमेंट दे रहा है, हालांकि शिवम अभी बोलने की स्थिति में नहीं है. चार डॉक्टर्स की टीम शिवम का इलाज करवा रही है. डॉक्टर्स के मुताबिक शिवम को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ वक्त लग सकता है.
ICU में किया गया शिफ्ट
दरअसल मध्य प्रदेश के खरगोन में हुए रामनवमी पर सांप्रदायिक दंगे में हुए घायल शिवम शुक्ला इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती हैं. जहां डॉक्टर प्रणव घोडगांवकर न्यूरो सर्जन उसकी देखरेख कर रहे हैं. डॉक्टर के मुताबिक शिवम के सिर पर किसी भारी वस्तु या पत्थर से मारा गया है. जिससे उसकी खोपड़ी की हड्डी टूट चुकी है.
सिर में जमा खून का थक्का
डॉक्टर्स ने बताया कि शिवम के सिर में खून का थक्का जम गया था, जिसे ऑपरेशन कर हटा दिया गया है, लेकिन सिर में चोट होने के कारण कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार ऐसी स्थिति में पेशेंट सिर की चोट होने के कारण मेमोरी लॉस जैसी स्थिति बन जाती है. लेकिन अभी की स्थिति देखी जाए तो वह स्वस्थ हैं और जल्दी रिकवर हो जाएगा.
दी गई कर्फ्यू में ढील
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दंगा प्रभावित खरगोन में शुक्रवार को लोगों को आवश्यक सामान खरीदने की सुविधा प्रदान करने के लिए कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई. खरगोन की जिलाधिकारी अनुग्रह पी ने कहा कि रामनवमी समारोह के दौरान शहर में दंगे भड़कने के बाद रविवार शाम को लगाए गए कर्फ्यू में शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई.
ये भी पढ़ें
Ujjain News: स्वच्छ पानी के इंतजार में हजारों परिवारों की जेब हो रही ढीली, नगर निगम के प्रति आक्रोश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)