MP: एमपी के दमोह में युवक ने शिवलिंग पर फेंका पत्थर, इलाके में बढ़ा तनाव, आरोपी गिरफ्तार
MP: दमोह के बिलवारी मुहल्ले में एक मंदिर में शिवलिंग तोड़े जाने के बाद तनाव हो गया. घटना के बाद यहां हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग जमा हो गए. इसे देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शिवलिंग तोड़े जाने के बाद तनाव बढ़ गया. घटना रविवार रात की है. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग मंदिर के पास जमा हो गए. उन्होंने जमकर आक्रोश दिखाया. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार लिया है. दमोह के एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है. हिन्दूवादी नेता अनुराग यादव ने कहा कि दोषी को सख्त सजा दी जानी चाहिए.
दमोह में शिवलिंग तोड़े जाने के बाद तनाव
एमपी के दमोह में रविवार रात एक मंदिर में शिवलिंग तोड़े जाने के बाद तनाव बना हुआ है.रविवार की रात शहर के बिलवारी मुहल्ला स्थित प्राचीन शिव हनुमान मन्दिर में युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद लोगो में आक्रोश बढ़ गया. बताया गया है कि मोनू नाम का युवक रात में मंदिर के बाहर घूम रहा था. वह हाथ में बड़ा पत्थर लिए था. उसने शिवलिंग पर पत्थर फेंका जिससे वह खंडित हो गया. इस वारदात को जागेश्वरनाथ धाम मंदिर,बांदकपुर से लौट रहे कुछ हिन्दू संगठनों के लोगों ने देख लिया और मोनू को पकड़ भी लिया, लेकिन वो उनकी गिरफ्त से भाग खड़ा हुआ.
आरोपी गिरफ्तार
घटना की खबर जैसे ही फैली देखते ही देखते बिलवारी मुहल्ले में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग जमा हो गए. इससे इलाके में तनाव बढ़ गया. तनाव को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी की और देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एस पी शिवकुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
MP News: मां सीता पर उच्च शिक्षा मंत्री का विवादित बयान, आज की तलाकशुदा पत्नी से कर दी तुलना