Mp News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर (ADM) उमेश शुक्ला का एक विडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस विडियो में वे लोकतंत्र (Democracy) को देश की सबसे बड़ी गलती बता रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने उस विडियो में कहा कि वोट डालकर हमने कई भ्रष्ट नेता पैदा किए हैं. मध्य प्रदेश में आज स्थानीय निकाय के चुनाव संपन्न हुए हैं. इन चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को कर्तव्य निर्वाचन मतपत्र के माध्यम से वोट डालने का अधिकार मिलता है.
एडीएम ने विडियो में ये बातें कही
जब शिवपुरी तहसील कार्यालय में यह मतपत्र खत्म हो गए तो प्रत्याशियों और एक कर्मचारी ने एडीएम (ADM) उमेश शुक्ला के पास जाकर मतपत्र की व्यवस्था करने की बात की. इस पर एडीएम ने अनूठा तर्क दिया. उन्होंने कहा, "हमने आज तक वोट डालकर क्या हासिल किया है?, लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती है". उन्होंने उल्टा सवाल करते हुए पूछा, ''आपने वोट डाल कर अभी तक क्या कर लिया?" इस एडीएम कहा, "वोट डालकर हमने देश में कई भ्रष्ट नेता पैदा किए हैं.'' एडीएम का यह कथित वीडियो वायरल हो गया है.
एडीएम के बयान पर कलेक्टर ने क्या कहा
एडीएम के इस बाद के प्रशासनिक महकमों में हलचल मच गई. पूरे मामले को लेकर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने एबीपी न्यूज को बताया कि आज वो निर्वाचन में व्यस्त हैं. उन्हें वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कुछ बता पाने की बात कही. इस मामले में एडीएम उमेश शुक्ला ने फोन जरूर अटेंड किया, लेकिन उनसे जब वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फोन कट कर दिया. इसके बाद उन्होंने दोबारा मोबाइल पर बात नहीं की. इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से भी क्रिया-प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
Neemuch News: चुनाव जीतने के लिए बांटे पैसे, जब हार गया तो किया ऐसा काम, अब मामला दर्ज