भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों के बाद अब मजदूरों को बड़ा लाभ देने की घोषणा की है.इसका लाभ मध्य प्रदेश के 12 लाख 50 हजार मजदूरों को मिलेगा.इसकी तैयारी सरकार ने कर ली है. इनमें उन मजदूरों को सीधा लाभ दिया जाएगा जो बिल्डिंग, सड़क, ब्रिज व अन्य का कंट्रक्शन का काम करते हैं. इन मजदूरों को कर्मकार मंडल में आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा. इससे मजदूरों का 5 लाख रुपये तक का सालाना इलाज फ्री किया जाएगा.इतना ही नहीं इस योजना के अंतर्गत मजदूरों के परिवार को भी रखा गया है.


निर्माण मजदूरों का कितने तक का इलाज होगा


मध्य प्रदेश में 12 लाख 50,हजार मजदूर हैं. इनको अब शिवराज सरकार ने बड़ा लाभ देने की तैयारी की है.इन मजदूरों के इलाज के लिए कर्मकार मंडल ने आयुष्मान भारत निरामय सोसाइटी के साथ अनुबंध किया है.इसमें इनके नाम कर्मकार मंडल में दर्ज करवाए जाएंगे.इसके बाद इन मजदूर और उनके परिवारों को 5 लाख तक का सालाना फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी. इन्हें यह लाभ 1 अप्रैल से मिलेगा जिसमें कैशलेस इलाज किया जाएगा.


अभी तक कर्मकार मंडल ने रजिस्टर्ड निर्माणाधीन श्रमिकों का डाटा आयुष्मान योजना के पोर्टल पर अपलोड कर दिया है.इसमें करीब 7 लाख 50 हजार श्रमिकों का डाटा तैयार हो गया है.वहीं बाकी मजदूरों का भी डाटा जल्दी ही तैयार कर लिया जाएगा.कई बार ऐसा होता है कि मजदूर काम करते समय घायल हो जाते हैं.उन्हें  इलाज नहीं मिल पाता है. ऐसे मजदूरों के लिए अब सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत संगठित वर्ग के समूह को फ्री इलाज की सुविधा देना सुनिश्चित किया गया है.


MP: आपसी संघर्ष में हो रही बाघों की मौत से बढ़ी चिंता, क्या छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा?


किस तरह के मजदूरों को मिलेगा फायदा


इलाज का खर्च कर्मकार मंडल द्वारा किया जाएगा. इसमें 1052 रुपये प्रीमियम के तौर पर कर्मकार मंडल की ओर से निरामय सोसाइटी में जमा कराया जाएगा.इसके बाद 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मजदूरों का किया जाएगा.


आयुष्मान भारत निरामय सोसाइटी के सीईओ अनुराग चौधरी ने बताया कर्मकार मंडल ने पंजीयन शासकीय योजनाओं सहित अन्य भवन निर्माण मजदूर संगठित वर्ग के समय कार्ड तैयार किए जाएंगे.इसमें 1 अप्रैल से इन मजदूरों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.चौधरी का कहना है इन मजदूरों का आयुष्मान कार्ड कंस्ट्रक्शन साइट पर कैंप लगाकर बनाया जाएगा.इसके साथ ही श्रमिक कार्ड आधार कार्ड के द्वारा और भी कई योजनाओं के कार्ड मजदूर आसानी से बनवा सकते हैं.


MP News: भोपाल में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर छेड़खानी के केस दर्ज, छात्रों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी की शिकायत