Bhopal News: विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा लगातार कोरोना काल के बिजली के बिल माफ किए जाने की मांग उठाई जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 के बीच के कोरोना काल के 88 लाख उपभोक्ताओं के बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है. विधानसभा में हुए इस ऐलान का आदेश जल्द ही जारी होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश चुनाव निपटने के बाद अब साल 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. इसके पहले विपक्षी दल भी सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है. विधानसभा में विपक्षी दल लगातार कोरोना काल के बिजली की बिल की वसूली को लेकर आवाज उठा रही थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण के दौरान मध्य प्रदेश के 8800000 उपभोक्ताओं के लगभग 6400 करोड़ रुपए की बिजली के बिल की राशि को माफ करने की घोषणा कर दी है.
उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि विपक्ष द्वारा भी जो जायज मांग उठाई जाती है उसे सरकार हमेशा पूरी करती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा का लाभ मध्य प्रदेश के करोड़ों लोगों को मिलने जा रहा है. सरकार के ऐलान का फायदा 1 वाट के बिजली के कनेक्शन चला रहे उपभोक्ताओं को मिलेगा. वर्तमान में मध्यप्रदेश में एक करोड़ 15 लाख के आसपास बिजली विभाग के उपभोक्ता हैं, इनमें से 88 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके यहां एक वाट का घरेलू कनेक्शन लगा है.
बिल भरने वालों को भी चिंता की जरूरत नहीं
कोरोना काल के दौरान जिन लोगों ने बिजली के बिल जमा कर दिए हैं उन्हें भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे उपभोक्ताओं के बिल आने वाले समय में बिजली के बिलों में समायोजित किए जाएंगे. इस घोषणा से बिजली विभाग को बड़ा नुकसान होने की आशंका थी लेकिन सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि बकाया बिलों को सरकार जमा करेगी.
विधानसभा में घोषणाओं की झड़ी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी घोषणा की है कि कोरोना काल के दौरान किसानों के बिजली के बिलों पर लगने वाले ब्याज को भी सरकार वहन करेगी. ऐसी स्थिति में प्रदेश के लाखों किसानों को इसका लाभ मिलने जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Bhopal News: 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए चारों बांग्लादेशी आतंकी, कई शहरों से जुड़े हैं तार
MP News: कांग्रेस की हार पर कमलनाथ बोले- इस पर अध्ययन नहीं चिंतन शिविर होगा, जानें और क्या कहा