Shivraj Govt Bulldozer in Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में आर्थिक अपराधों में लिप्त बदमाशों पर शिवराज सरकार (Sivraj Govt) कार्रवाई कर रही है. यहां सटोरियों (Bookies) के मकानों पर बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) शुरू हो गई है. उज्जैन के कुख्यात सटोरिए के मकान पर बुलडोजर चलाया गया. कार्रवाई के लिए सटोरिए के 11 मकान चिन्हित किए गए हैं.
उज्जैन क्राइम ब्रांच (Ujjain Crime Branch) ने पिछले दिनों गीता कॉलोनी (Geeta Colony) में छापा मारकर रवि पमनानी (Ravi Pamnani) नामक सटोरिए के घर से चार किलो से ज्यादा सोना, 20 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और अन्य सामान बरामद किया था. इस पूरे मामले में पुलिस विभाग ने आयकर विभाग को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. आरोपी रवि पमनानी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसी बीच आरोपी पमनानी पर दस हजार रुपये का इनाम रख दिया गया है. इसी के चलते उसके 11 ठिकानों पर उज्जैन पुलिस बुलडोजर चला रही है.
अभी तक पुलिस हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी, शराब की तस्करी, अवैध वसूली सहित अन्य मामलों के आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए अवैध संपत्ति जमींदोज कर रही थी. लेकिन अब सट्टेबाजी में भी लिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Raisen News: मध्य प्रदेश के इस अभ्यारण्य में रहता है बाघों का सबसे बड़ा परिवार, जानिए इसकी गुफाओं का रहस्य
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने यह कहा
क्राइम ब्रांच प्रभारी और आईपीएस अधिकारी विनोद कुमार मीना ने बताया, ''रवि पमनानी के अवैध मकान को गिराने की कार्रवाई हो रही है. आज उसके भरतपुरी स्थित आफिस और संतराम सिंधी कॉलोनी स्थित मकान पर बुलडोजर चला दिया गया. इसके बाद नौ और संपत्तियों को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं. इस कार्रवाई में नगर निगम और जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.''
नगर निगम के भवन अधिकारी ने यह कहा
नगर निगम के भवन अधिकारी लीलाधर ने बताया, ''रवि पमनानी को अवैध अतिक्रमण की धारा 307 का नोटिस दिया गया था. इसका उसने जवाब नहीं दिया. इसी के चलते सोमवार को मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई. इसी प्रकार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से अन्य संपत्ति को लेकर भी जानकारी मांगी गई है. अवैध निर्माण का जो भी मामला होगा उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा.''
यह भी पढ़ें- Watch: मध्य प्रदेश में भारी बारिश में सड़कें बनी तालाब, भोपाल में बाढ़ जैसे हालात, अभी और बारिश की संभावना