MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को एक नया लीगल नोटिस भेजा गया है. जबलपुर जिले की पनागर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु ने अपने वकील के माध्यम से यह लीगल नोटिस भेजा है. जबलपुर में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु पर पीडीएस के अनाज के घोटाले का आरोप लगाया था.


लीगल नोटिस में कहा गया है कि दिग्विजय सिंह प्रेस वार्ता आयोजित कर अपने फेसबुक पेज में मेरे पक्षकार सुशील तिवारी इंदु के विरुद्ध किये गए प्रसारण पर खेद व्यक्त करें और इससे पहले की गई टिप्पणी से संबंधित वीडियो को अपने फेस बुक पेज और बाकी स्थानों से भी हटा लें. ऐसा न करने की स्थिते में मेरे पक्षकार के द्वारा आपको नोटिस के खिलाफ सिविल कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.


लीगल नोटिस की वजह


वहीं दिग्विजय सिंह ने सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला था. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था,"मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार नहीं चला रही है, बल्कि व्यवसाय कर रही है. मुख्यमंत्री की मिलीभगत से ही पूरा काम हो रहा है. बीजेपी के मंत्री और विधायक केवल बिजनेस कर रहे हैं." इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक सुशील इंदु तिवारी पर भी सीधा हमला बोला था. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पीडीएस का पूरा काम बीजेपी विधायक सुशील तिवारी के पास है, जिसमें से 30 फीसदी से 40 फीसदी अनाज वह बाजार में बेच रहे हैं, लेकिन कोई भी बोलने वाला नहीं है.



दिग्विजय सिंह के इन आरोपों के चलते ही बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु ने पूर्व मुख्यमंत्री को माफी मांगने के लिए कहा है और ऐसा न करने पर कोर्ट का रुख करने की भी धमकी दी है.


ये भी पढ़ें: MP News: स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, आपत्तिजनक हालात में मिले एक दर्जन से ज्यादा युवक-युवती