MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल नहीं बल्कि धार्मिक राजधानी उज्जैन से शिवराज सरकार मंगलवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लेने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट की मीटिंग उज्जैन में होगी. जिसे लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं.


गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आ रहे हैं. उज्जैन में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड पर आम सभा को भी संबोधित करेंगे. इसे लेकर शिवराज सरकार के मंत्री लगातार उज्जैन का दौरा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 सितंबर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक उज्जैन में होगी. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि नए प्रशासनिक कार्यालय में बैठक होगी, जिसे लेकर आधिकारिक जानकारी मिल गई है. मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई को नए प्रशासनिक भवन से स्थानांतरित करते हुए जिला पंचायत कक्ष में रखा गया है. अधिकारियों द्वारा जिला पंचायत कक्ष में आम लोगों की जनसुनवाई की जाएगी. कैबिनेट की बैठक को लेकर उज्जैन का प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है.


Indore News: सरवटे बस स्टैंड की व्यवस्थाओं में होगा सुधार, यात्रियों के लिए बनेगा फूड जोन

पहली बार आयोजित हो रही है कैबिनेट की बैठक
धार्मिक नगरी उज्जैन में पहली बार कैबिनेट की बैठक आयोजित होने जा रही है. जिसे लेकर रविवार से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है. कैबिनेट बैठक का मुख्य उद्देश्य उज्जैन की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करना है. कैबिनेट की बैठक में मालवांचल और खास तौर पर उज्जैन संभाग को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी हो सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने ली वर्चुअल बैठक
कैबिनेट की बैठक और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की वर्चुअल बैठक भी ली. इस बैठक में तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए  यह भी कहा गया कि महाकालेश्वर मंदिर के अलावा आसपास के प्रमुख मंदिरों की भी पूरी तरह सजावट की जाए.


Shardiya Navratri: मैहर मां के दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतार, आज भी आल्हा और ऊदल करते हैं मां की आरती!