शिवराज सिंह चौहाने बोले- ओलंपिक और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ी बनाए जाएंगे DSP, डिप्टी कलेक्टर
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस बात का भी एलान किया है कि इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने और पदक जीतने वाली टीमों या खिलाड़ियों को कोचिंग के लिए सालाना 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
MP News: साल 2022 के समाप्त होने से चंद दिन पहले एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान कर खेल से जुड़े युवाओं को चौंका दिया है. सीएम ने अपने एलान में कहा है कि ओलंपिक और एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ी डीएसपी और डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किए जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ये एलान उस समय किया जब वो रवींद्र भवन में मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह में वर्ष 2020 की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित कर रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे. इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के लोगो का भी अनावरण किया.
राज्य पुलिस बल में भी नौकरी मुहैया कराने का दिया भरोसा
मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर को डिप्टी एसपी बनाए जाने का उदाहरण देते कहा कि राज्य सरकार ने फैसला किया है कि ओलंपिक एवं एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी और डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाएगा. राज्य सरकार ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों को पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर और 50 को कांस्टेबल के पद पर नियुक्त करने का भी निर्णय लिया है. खेलो इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने और पदक जीतने वाली टीमों या खिलाड़ियों को कोचिंग के लिए सालाना पांच लाख रुपये दिए जाने का फैसला लिया है.
भोपाल में बन रहा है इंटरनेशनल स्टेडियम
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार धीरे-धीरे ग्रामीण स्तर पर भी खेल के बुनियादी ढांचे का विकास करेगी. एमपी में खेल के अनुरूप वातावरण बनाने के लिए जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर आधारभूति सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. प्रदेश सरकार भोपाल के बरखेड़ा नाथू में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का निर्माण कर रही है. उन्होंने सभी के सामने इच्छा जाहिर की कि मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश खेलों में भी नंबर वन प्रदेश बने. इस ध्येय को हासिल करने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
एमपी घुड़सवारी अकादमी नंबर वन
वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एमपी खेल विभाग की निशानेबाजी और घुड़सवारी अकादमियों की प्रशंसा की और उन्हें देश में सर्वश्रेष्ठ अकादमियों में से एक है. केंद्र सरकार की ओर से खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत पांच साल के लिए 3195 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया गया है. देश में 1000 खेलो इंडिया केंद्र खोले जा रहे हैं. इनमें से 750 को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. अगले साल 15 अगस्त तक उन पर काम पूरा हो जाएगा. अनुराग ठाकुर ने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात के केवड़िया में सभी राज्यों के खेल मंत्रियों के सम्मेलन में केवल वही थीं जो दोनों दिन मौजूद रहीं.
यह भी पढ़ें: MP Patwari Recruitment: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका, पटवारी के पद पर भर्ती, जानें आवेदन की तारीख