MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज होगा कैबिनेट विस्तार, राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिले सीएम शिवराज
MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कल होगा. जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण सुबह 8.45 पर होने वाला है. राजभवन को सूचना दी गई है.
![MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज होगा कैबिनेट विस्तार, राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिले सीएम शिवराज MP News Shivraj Singh Chouhan Cabinet expansion on 26 august 2023 morning ann MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज होगा कैबिनेट विस्तार, राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिले सीएम शिवराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/9715fd8161f5c4cef1c977841890c6301692984258166340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीते चार दिनों से चल रहे मंत्री मंडल विस्तार की अटकलों पर संभवत: कल सुबह विराम लग जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि सुबह 8.45 बजे तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. मध्यप्रदेश के मंत्रीमंडल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 31 मंत्री है, जबकि होना 35 मंत्री चाहिए. फिलहाल प्रदेश के मंत्रीमंडल में चार मंत्रियों के पद खाली है. बीते चार दिनों से मंत्री पद को भरे जाने की अटकलें जारी है. इस दौरान लगभग तीन से चार बैठकें भी हो चुकी है. माना जा रहा है कि इन अटकलों पर कल सुबह विराम लग जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की है.
सुबह 8.45 बजे शपथ समारोह
बताया जा रहा है कि कल सुबह 8.45 बजे राजधानी भोपाल स्थित राजभवन में तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इनमें विंध्य ये राजेन्द्र शुक्ला, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंडे से राहुल लोधी शामिल हैं. राहुल लोधी मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं. राहुल लोधी को मंत्री मंडल में जगह देकर पूर्व सीएम उमा भारती को साधने का प्रयास किया जाएगा.
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने झाड़ा पल्ला
बता दें मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मीडिया के समक्ष पल्ला झाड़ते नजर आए. मीडिया के सवालों के जवाब में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बोले कि मंत्रीमंडल का विषय दो लोगों तक सीमित होता है. इसमें या तो राज्यपाल कुछ कह सकते हैं या मुख्यमंत्री. यहां दोनों ही नहीं हैं. बता दें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित नव मतदाता सदस्यता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Raisen News: आदिवासी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप, कमलनाथ ने शिवराज सरकार को 'लपेटा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)