MP News: कमलनाथ के 'मदिरा प्रदेश' वाले बयान पर बवाल, कई जगह फूंका गया पुतला
MP Politics: नई शराब नीति को लेकर कमलनाथ में शिवराज सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार की आबकारी नीति ने मध्य प्रदेश को पूरे विश्व में 'मदिरा प्रदेश' के नाम से फेमस कर दिया है.
Shivraj Singh Chouhan on Kamal Nath: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की आबकारी नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश की संज्ञा दी, जिसका जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोध के बाद अब एमपी के कई शहरों में कमलनाथ का पुतला दहन करने की तैयारी हो गई है.
दरअसल, नई शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में शिवराज सरकार पर निशाना साधा था. कमलनाथ ने कहा, "शिवराज सरकार की आबकारी नीति ने मध्य प्रदेश को पूरे विश्व में मदिरा प्रदेश के नाम से फेमस कर दिया है. इसी बयान को लेकर अब बीजेपी मुखर हो गई है."
सीएम शिवराज ने की निंदा
वहीं सीएम शिवराज ने खजुराहो में कमलनाथ के इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ऐसी बात शोभा नहीं देती है. पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश की संज्ञा दिए जाने से एमपी की साढ़े आठ करोड़ जनता अपमानित हुई है. कमलनाथ को ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है. कमलनाथ के इस बयान के बाद अब मध्य प्रदेश कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ली है. मध्य प्रदेश में कई जिलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया जा रहा है.
'पूर्व मुख्यमंत्री को फेंकने पड़ रहे पत्थर'
वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती खुद शराब नीति को लेकर विरोध में है. वे मदिरा की दुकान पर पत्थर तक फैंक चुकी हैं. इसके बावजूद सरकार नई आबकारी नीति के जरिए एमपी में अधिक दुकान खोलने जा रही है.
वर्मा ने आगे कहा कि सरकार ने जो नई आबकारी नीति बनाई है उसके तहत पुरानी दुकानों पर 10 फीसदी बढ़ाकर 2 दुकानें खोली जा सकती हैं. इस तरह मध्यप्रदेश में आने वाले समय में मदिरा की अधिक दुकानें नजर आएंगी. इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आबकारी नीति पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश को शिवराज सरकार द्वारा "मदिरा प्रदेश" बनाए जाने की बात कही है. बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है.
ये भी पढ़ें
MP News: शराब मिलेगी सस्ती और पीना हो जाएगा महंगा! अब 26 हजार लोगों की रोजी रोटी का संकट