Indore: शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी पीएम मोदी को दी. 45 मिनट की मुलाकात में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के परिसर में स्थित कॉरिडोर के लोकार्पण का अनुरोध भी किया.


सीएम ने किया पीएम का आभार व्यक्त
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर मध्य प्रदेश के विकास, जनकल्याण की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. प्रधानमंत्री जी ने आत्मीयता से कई विषयों पर मार्गदर्शन किया. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश में सुशासन, विकास और जनकल्याण का महायज्ञ चलता रहेगा. उन्होंने आगे लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मध्य प्रदेश से सदैव स्नेह रहता है. प्रदेश के विकास के हर संभव सहयोग के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.


MP News: एकतरफा प्यार में गई युवक की जान, साथ काम करने वाली युवती के भाई और दोस्तों पर हत्या का आरोप


इंदौर में होगा प्रवासी भारतीय सम्मेलन           
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 4, 5 और 6 नवंबर 2022 को होने वाली इन्वेस्टर समिट के समय में बदलाव किया गया है. जिसको अब  सात और आठ जनवरी 2023  को शुरू किया जाएगा. सीएम ने बताया कि मैंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि इंदौर में 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जाए और इंदौर में ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा. 


बीजेपी है आयोजन को लेकर खुश
बता दे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूरी बीजेपी जनवरी 2023 में होने वाले आयोजन को लेकर खुश है. और अब देश के सबसे स्वच्छ शहर पर न सिर्फ विदेशी निवेशकों की नजर रहेगी बल्कि प्रवासी भारतीय भी देश की स्वच्छता की राजधानी को प्रत्यक्ष तौर पर अनुभव कर सकेंगे. वहीं मेहमान नवाजी के लिए इंदौर और मध्य प्रदेश सरकार तैयार है.


यह भी पढ़ें-


Satna: तिरंगे में लिपटकर अपने गांव पहुंचा विंध्य का बलिदानी सपूत, कल होगा अंतिम संस्कार