Shivraj Singh Chouhan on Digvijay Singh: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह देश और जनता दोनों को ही लज्जित करते हैं.
यह बयान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मीडिया को संबोधित करते हुए दिया है. मीडियाकर्मी ने जब सीएम शिवराज सिंह चौहान से आज से दिग्विजय सिंह की सक्रियता पर सवाल किया तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "अब वो वोट काटते हैं कि वोट बांटते हैं यह कांग्रेस भी समझती है और जनता भी समझती है. जिस तरीके के उनके बयान आते हैं वो देश को लज्जित करते हैं और उनको सुनकर जनता भी लज्जित होती है अब उनका क्या प्रभाव पड़ेगा यह कांग्रेस सोचे."
आज से एमपी में सक्रिय हुए दिग्विजय सिंह
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एमपी में सक्रिय हुए हैं. दिग्विजय आज से मध्य प्रदेश के गांव-गांव, गली-गली का दौरा करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने के लिए दिग्विजय सिंह ने यह प्लान बनाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज से मध्य प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सघन दौरे करेंगे, वे प्रथम चरण में दिनांक 17 फरवरी को भोपाल जिले के बैरसिया व गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रथम सत्र की बैठक में मंडलम व सेक्टर के कार्यकर्ताओं से वन टू वन बातचीत करेंगे.
कांग्रेस की सभी विंग से मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बैरसिया में विधानसभा क्षेत्र में कांगे्रस की सभी विंग से मुलाकात कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे. सांसद सिंह बैरसिया में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई एवं अन्य समस्त मोर्चा पदाधिकारी गणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
भोपाल के इस क्षेत्र में बैठक
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में भोपाल शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक के प्रथम सत्र में मंडलम सेक्टर के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. शाम को द्वितीय सत्र में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के समस्त मोर्चा संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बातचीत की. जिला शहर व ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित इन बैठकों में प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनाये गए भोपाल जिले के समस्त प्रभारी व जिला कांग्रेस के पदाधिकारी आवश्यक रूप से हिस्सा ले रहे हैं.
2018 में की थी 33 किलोमीटर की यात्रा
बता दें साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह नर्मदा यात्रा पर निकले थे. 33 सौ किलोमीटर की यात्रा के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई थी. एक बार फिर से दिग्विजय सिंह लोगों की नब्ज टटोलने लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें