Laldi Bahna Yojana: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे बड़ा चुनावी दांव लाडली बहना योजना के रूप में खेला है. जिसका उन्हें प्रदेश से सकारात्मक फीडबैक मिल रहा है. हालांकि इस योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री खासे चिंतित नजर आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि प्रदेश की चिन्हित हितग्राही सभी महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ इस योजना का मिलना चाहिए साथ ही आवेदन से लेकर नियोजन तक किसी भी प्रकार की समस्या बहनों को नहीं होनी चाहिए.
इसी के चलते लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों एवं कर्मचारियों से लाडली बहना योजना को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. आज मुख्यमंत्री चौहान लाडली बहनों से चर्चा करने के लिए राजधानी भोपाल के विभिन्न रजिस्ट्रेशन केंद्रों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार आज योजना की जानकारी देने और बहनों से सीधा संवाद करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के कई केंद्रों पर जाकर फॉर्म भरने में मदद भी करेंगे.
ये है कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान ईदगाह हिल्स के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. वहीं टीला जमालपुरा स्थित केंद्र पर लाडली बहनों के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद बरखेड़ी स्थित रशीदिया स्कूल में लाडली बहनों से संवाद कर हितग्राही बहनों के फार्म भरने की प्रक्रिया में भाग लेंगे साथ ही साथ योजना से संबंधित जानकारी लाडली बहनों के साथ साझा करेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर में पंचशील नगर और 12:30 बजे जवाहर चौक वार्ड क्रमांक 32 में पहुंचकर लाडली बहना एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में भाग लेंगे. आज दोपहर तक के कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने किया वह लाडली बहना योजना एवं लाडली बहनों से संवाद के लिए आरक्षित रखे हैं.
हर तरफ से मिल रहे फीडबैक
सूत्र बताते हैं कि लगातार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के कोने-कोने से लाडली बहना योजना के फीडबैक मिल रहे हैं, जिसमें महिलाओं के बीच योजना काफी पॉपुलर बताई जा रही है इस योजना के चलते मुख्यमंत्री महिलाओं के बीच अपनी लोकप्रियता को और अधिक बनाना चाहते हैं. वैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि वर्षों से महिलाओं के भाई एवं बेटे बेटियों के मामा के रूप में रही है अपनी इस छवि को और दुरुस्त कर मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा चुनाव में वापसी करने का मन बना रहे.
ये भी पढ़ें