Bhopal News: मायानगरी पर छाया भोपाल का रंग, अभिषेक बच्चन-रवीना जैसे बड़े स्टार्स कर रहे फिल्मों की शूटिंग
Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तीन फिल्मों की शूटिंग चल रही है. इन फिल्मों में केडी, पटना शुक्ला और एनसीपी मूवी शामिल है.
MP News: झीलों की नगरी राजधानी भोपाल इन दिनों माया नगरी को कुछ ज्यादा ही भा रही है. भोपाल में मौजूद बेहतरीन प्राकृतिक स्थल और लोकेशन की वजह से फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग भोपाल में करना पसंद कर रहे हैं. वर्तमान में भोपाल में तीन फिल्मों की शूटिंग हो रही है जिनके लिए अभिषेक बच्चन रवीना टंडन अरबाज खान जैसे बड़े सितारें राजधानी भोपाल में बीते कई दिनों से रुके हुए हैं.
गौरतलब है कि इन दिनों राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तीन फिल्मों की शूटिंग चल रही है जिनमें केडी, पटना शुक्ला और एनसीपी मूवी शामिल है. केडी में मुख्य अभिनेता के रूप में अभिषेक बच्चन भोपाल में रुककर शूटिंग कर रहे हैं, जबकि पटना शुक्ला के लिए अभिनेत्री रवीना टंडन और एनसीपी के एक्टर्स जीतू शूटिंग के लिए भोपाल में है. इन तीनों ही फिल्मों की शूटिंग भोपाल के मोती मस्जिद भोजपुर और साकेत नगर में हो रही है. फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आईं रवीना टंडन के साथ उनकी बेटी भी मौजूद हैं.
आज सीहोर में फिल्माया जाएगा दृश्य
फिल्म केडी की शूटिंग के लिए सुपर स्टार अभिषेक बच्चन आज सीहोर आएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील चौराहा पर अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म केडी के लिए शूटिंग होगी. अभिषेक बच्चन के आने की जानकारी सीहोर के लोगों को मिलते ही उनमें उत्साह छा गया. इससे पहले भी सीहोर में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. सुपर स्टार अक्षय कुमार भी यहां फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं.
भोजपुर में चल रही है रवीना टंडन के फिल्म की शूटिंग
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल और भोपाल के आसपास के आठ ऐसे मनोरम दृश्य है जो मायानगरी को खासे भा रहे हैं. इन आठ प्राकृतिक स्थलों में भोपाल का बड़ा तालाब, सांची स्तूप, वन विहार, आदिवासी संस्कृति को समेटे जनजातीय संग्रहालय, शौकत महल मोती, मस्जिद बिड़ला संग्रहालय और भोजपुर. भोपाल से 20 किलोमीटर दूर स्थित भोजपुर में ही रवीना टंडन की पटना शुक्ला फिल्म की शूटिंग चल रही है.