Singrauli News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सख्ती के बाद अवैध कब्जाधारियों की शामत आ गई है. जिला प्रशासन का बुलडोजर अवैध निर्माण पर लगातार चल रहा है. इस दौरान करोड़ों की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. प्रशासनिक अमला अवैध कब्जा के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा है. सिंगरौली में भी आज एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ कार्रवाई की.


14 माफियाओं के अवैध कब्जा पर चला बुलडोजर


आरोप है कि जिले के बंधौरा गांव में 14 माफियाओं ने करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. प्रशासनिक अमला भारी संख्या में दल बल के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा और सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर डाला. प्रशासन का दावा है कि अवैध कब्जाधारियों के चंगुल से करोड़ों की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई है. चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि बंधौरा चौकी क्षेत्र स्थित सड़क किनारे लंबे समय से सरकारी जमीन पर मकान का निर्माण कर दुकान का संचालन किया जा रहा था.


Jabalpur News: लेडी शराब तस्कर के घर नहीं जा पाई जेसीबी, मजदूर लगाकर अवैध मकान तुड़वाया, जानें कितने केस दर्ज हैं


अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का भाव 2 करोड़


जिला प्रशासन और पुलिस ने आज संयुक्त रूप से कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि 14 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर लभगभ 2 करोड़ से ज्यादा की सरकारी जमीन पर बुल्डोजर चलाया गया. अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए में आंकी जा रही है. प्रशासनिक कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. डर सता रहा है कि अगला नंबर उनका भी ना आ जाए. 


MP News: चंबल नदीं में नहाते समय बच्चे खींच ले गए घड़ियाल, 10 साल मासूम को बनाया निवाला