Singrauli News: मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला उर्जाधानी कहलाता है. सिंगरौली में बनी बिजली से देश रोशन होता है. लेकिन आजादी के 75 वर्ष बाद भी जिले के कई गांव बिजली विहीन हैं. अधिकांश इलाकों में पोल तो पहुंच गए लेकिन बिजली नहीं पहुंची. आज भी लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. बंधौरा और खैराही के लोगों का कहना है कि बिजली आए ना आए बिल जरूर आ जाता है. जायसवाल परिवार ने बताया कि सरकार सौभाग्य योजना के माध्यम से हर घर बिजली पहुंचाने का दावा कर रही थी लेकिन दावे हकीकत में नहीं बदल पाये.
दूसरों को रोशन करनेवाला खुद अंधेरे में रहने को मजबूर
विभाग की लापरवाही के कारण बिजली पहुंच गांव के लोगों को भी अंधेरे में रहना पड़ रहा है. पंचायत सचिव 15 जून की वोटिंग को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि पोलिंग बथ पर बिजली कैसे उपलब्ध होगी? ग्रामीणों की शिकायत है कि बिजली बिल जमा होने के बावजूद अंधेरे में रहना पड़ रहा है. बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी फोन तक उठाना नहीं चाहते.
MP News: नगरीय चुनाव के पहले सड़कों पर उतरे लोग, कहा- मांग नहीं मानी तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार
सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत भी नहीं आई काम
बिजली नहीं आने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है. जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को बिजली संचालित करने के कड़े निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि जिले में कई पावर हाउस हैं. सिंगरौली की बिजली देश भर में कई जगहों पर सप्लाई होती है लेकिन खुद चिराग तले अंधेरा है.
Indore Rain: सीजन की पहली बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से दी राहत, कई जगहों पर जलजमाव,बिजली हुई गुल