MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय निकाय चुनाव (MP Nagriya Nikay Election) काफी दिलचस्प होते जा रहे हैं. सिंगरौली (Singrauli) में कांग्रेस (Congress) ने मेयर (Mayor) पद के लिए एक कारोबारी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) अरविंद सिंह चंदेल (Arvind Singh Chandel) ने अपने शपथ पत्र में जानकारी दी है कि वह एक पेट्रोल पंप और एक होटल के मालिक हैं. कहा जा रहा है कि महापौर चुनाव लड़ने वालों में वह सबसे अमीर प्रत्याशी हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अरविंद सिंह चंदेल की कुल संपत्ति दो करोड़ रुपये से ज्यादा की है, जिसमें पत्नी के नाम 71 लाख रुपये की संपत्ति है. विरासत में मिली संपत्ति 14 लाख रुपये की बताई गई है. अरविंद सिंह चंदेल की वार्षिक आय 12 लाख 46 हजार 773 रुपये बताई गई है. उनकी पत्नी की वार्षिक आय तीन लाख 110 रुपये बताई गई है.
शपथ पत्र में अरविंद सिंह चंदेल ने दी यह जानकारी
सिंगरौली नगर निगम से कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार अरविंद सिंह चंदैल ने निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र में कहा है कि वार्ड क्रमांक दो ईटमा, निगाही के निवासी हैं. वह इंडियन नेशनल कांग्रेस दल से जुड़े हैं. न्यायालय द्वारा उनको किसी भी मामले में दोषी करार नहीं दिया गया है. वह एक पेट्रोल पंप और एक होटल के मालिक हैं. वहीं, अरविंद सिंह चंदेल ने अपनी योग्यता एमए दिखाई है.
यह भी पढ़ें- Sagar News: बीजेपी मेयर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी ने भरा नामांकन, शिवराज सरकार के तीन मंत्री हुए शामिल
बता दें कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. नगरीय निकाय दो चरणों में संपन्न होंगे, जिनके लिए छह जुलाई और 13 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के चुनाव के वोटों की गिनती 17 जुलाई और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी.