सिंगरौली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में नगरीय निकाय चुनाव (Municipal Election) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही दावेदार सक्रिय हो गए हैं. सिंगरौली नगर निगम की सीट अनारक्षित घोषित की गई है. यानी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के चयन के लिए सभी दरवाजे खुले हुए हैं. सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के लिए अब राजनीतिक दल किसी भी वर्ग, किसी भी जाति या धर्म का प्रत्याशी चुन सकते हैं. सिंगरौली नगर निगम के महापौर की कुर्सी पर अब तक बीजेपी (BJP) का दबदबा रहा है. लिहाजा बीजेपी इस बार भी महापौर की कुर्सी हासिल करने में पूरी ताकत लगा देगी.
बीजेपी में लंबी कतार
बीजेपी की ओर से महापौर पद की दावेदारी करने वाले नेताओं की फेहरिस्त पर नजर डालें तो उसमें सिंगरौली विधायक रामलल्लू के बेटे बद्री वैश्य का नाम चर्चा में है. वहीं, दूसरा बड़ा नाम राजेन्द्र सिंह परमार का है जो वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास शाह का नाम प्रमुख रूप से लिया जा रहा है.
कांग्रेस में इनकी चर्चा
सिंगरौली नगर निगम में कांग्रेस (Congress) अब तक विपक्ष की भूमिका में ही रही है. कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की ओर से पूर्व महापौर रेनू शाह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चंदेल, शहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, ज्ञानू सिंह, अमित द्विवेदी और भास्कर मिश्रा का नाम दावेदारों की लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़ें- MP Urban Body Elections 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब-कब होगी वोटिंग
फैक्ट फाइल
महापौर- अनारक्षित
नगर निगम के वार्डो की संख्या- 45
कुल मतदाता- 204445
पुरुष मतदाता- 110162
महिला मतदाता- 94266
अन्य- 17
पहले चरण में होगा सिंगरौली नगर निगम का चुनाव
सिंगरौली नगर निगम के चुनाव 6 जुलाई को होंगे जबकि नतीजे 17 जुलाई को आएंगे. चुनाव की तारीख घोषित होते ही शहरी क्षेत्र में भी आचार संहिता लागू हो गई है. 2 लाख 4 हजार से ज्यादा मतदाता महापौर और 45 पार्षद चुनेंगे. 11 जून से नामांकन दाखिल होंगे जो 18 जून तक वापस लिए जाएंगे. वहीं, बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) समेत अन्य पार्टियां भी चुनावी मैदान में नजर आएंगी.