Singrauli News: एक साल से पीड़ित की दर्ज नहीं हो रही FIR, शिकायत करने पर दबंगों ने दी मारने की धमकी
Singrauli News: सिंगरौली पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे हैं. फरियादी का आरोप है कि एक साल से पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. पुलिस कप्तान से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.
MP News: सिंगरौली में फरियादी एसपी कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है. एक साल से एफआईआर पुलिस दर्ज नहीं कर रही है. मामला आदिम जाति कल्याण थाना बैढन का है. पीड़ित अपने साथ हुई घटना का साक्ष्य भी पुलिस को दे चुका है. आरोप है कि दबंगों ने पीड़ित को बेरहमी से पीटा, भद्दी भद्दी गालियां दी और जातिसूचक शब्द कहे. ठेकेदार की नौकरी से दबंगों ने पीड़ित को हटवा भी दिया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने रपट नहीं लिखी. दबंग शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे गए हैं. दबंगों की धमकी से पीड़ित दहशत में है.
एक साल से फरियादी की नहीं हो रही एफआईआर
कृष्ण रावत एनसीएल दुधिचुआं परियोजना के सावल ईस्ट में बोलेरो गाड़ी चलाता था. वाहन से एनसीएल के अधिकारी हरि कुमार नायर और प्रवीण यादव ड्यूटी जाते थे. 23 फरवरी 2022 को दोनों अधिकारियों ने बोलेरो ड्राइवर कृष्ण रावत के साथ किसी बात पर मारपीट और गाली गलौज की. आरोप है कि कृष्ण रावत को नीच जाति का कहा गया. अधिकारियों ने कहा कि तुम्हारे गाड़ी छूने पर हम लोगों को नहाना पड़ता है. उन्होंने कृष्ण रावत से कहा कि आज से तुम्हें गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं है.
शिकायत करने पर दबंगों ने दी है मारने की धमकी
उन्होंने ड्राइवर की नौकरी से हटवा दिया. कृष्ण रावत का कहना है कि घटना के बाद थाने पहुंचने पर पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दर्ज नहीं किया. पीड़ित का आरोप है कि थानेदार एक साल से लगातार टहला रहे हैं. शिकायत करने के बाद दबंगों की तरफ से मारने की धमकी मिल रही है. पीड़ित को एसपी से गुहार लगाने पर भी आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ. उप कप्तान शिव कुमार वर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी थाने से पता करता हूं. कार्रवाई नहीं होने की आखिर वजह क्या है.