Singrauli News: सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस ने रेलवे गुड्स शेड में उतरने वाले कोयले में चारकोल मिलाकर वजन बढ़ाने की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने पूरे मामले पांच ट्रक चारकोल जब्त किया है. ट्रकों के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा ट्रकों के मालिक की भी तलाश की जा रही है.


पुलिस ने किया बड़े साजिश का खुलासा
इस पूरे मामले में मोरवा थाने के थानेदार मनीष त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की रात सिंगरौली खनहना मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान पांच ट्रक चारकोल जब्त किया गया है. यह चारकोल उड़िया से लाया जा रहा था. जिसका उपयोग कोयले में मिलावट के तौर पर किया जाता है ताकि कोयले का वजन बढ़ाया जा सके. सिंगरौली जिले में चारकोल का कोई भंडारण डिपो स्वीकृति नही है. गाड़ी से मिले कागजात में चक्रकोल का स्वामी रिहंद इंटरप्राइजेज अनपरा का उल्लेख था. फिलहाल पुलिस पांच ट्रक चक्रकोल जब्त करते हुए पांच ट्रक चालकों को भी हिरासत में लिया है और रिहंद इंटरप्राइजेज के स्वामी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ट्रक ड्राइवरों को किया गया गिरफ्तार
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान ट्रकों को रोका गया और खड़ा करा दिया गया. वाहन के पास जब पुलिस पहुंची तो सभी पर 35-35 टन के करीब चारकोल लदा था. चारकोल के बारे में जानकारी जुटाई गई. जानकारी के मुताबिक सभी ट्रक उड़ीसा से चारकोल लेकर मोरवा थाना इलाके में रेलवे गुड्स शेड जा रहे थे. इनके पास कोई कागजात नहीं था. यह भी जानकारी मिली कि रेलवे गुड्स शेड में कोयला उतरता है. इसी कोयला में चारकोल की मिलावट की जाती है. चारकोल की मिलावट करने से इसका वजन बढ़ जाता है और इसे बाहर भी मंडियों में खपाया जाता है. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में यहां की ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालकों के हाथ होने की पूरी संभावना है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Jobs Alert: राजस्थान में 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन


Udaipur Suicide News: महिला कांग्रेस नेता के बेटे ने की आत्महत्या, मोबाइल में गेम खेलने की थी लत