Singrauli Suicide News: मध्य प्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले में 18 वर्षीय युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, लेकिन इससे पहले उसने अपने एक दोस्त को इस बारे में मोबाइल पर पर मैसेज भेजा जिसमे लिखा था कि आज मैं फांसी लगाने जा रहा हूं.उसके साथ ही फांसी लगाने वाली रस्सी का फोटो भी व्हाट्सएप पर भेज दिया. इसके बाद उसने पेड़ पर लटकर आत्महत्या कर लिया.

दरअसल सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी 18 वर्षीय युवक गोपी यादव शुक्रवार (21 जुलाई) की रात अपने घर से 9 बजे के करीब बाहर निकला. उसने अपने परिवार के किसी भी लोगों को नहीं बताया कि वह कहा जा रहा है. 10 बजे की रात्रि में वह अपने दोस्त के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा, उसमें लिखा था कि मैं अब जीना नहीं चाहता हूं. फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा हूं.

ग्रामीणों ने देखा शव को पेड़ में लटके हुए
उसके दोस्त ने सोचा शायद मजाक कर रहा है. देर रात तक जब घर नहीं आया तो परिजन उसे तलाशने के लिए कई जगह गये, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. शनिवार (22 जुलाई) की सुबह ग्रामीणों ने जब एक पेड़ पर फांसी से लटकता हुआ शव देखा तो तो इसकी जानकारी युवक के घर वालों और पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया है.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं मृतक युवक के परिजनों ने हत्या और साजिश की आशंका जताई है. उनका कहना है कि घर मे किसी तरह से वह परेशान नही था, उसके दोस्तों ने बताया था कि शुक्रवार को गांव के ही एक व्यक्ति से उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह घर आया और कुछ देर बाद घर से बाहर निकल कर किसी ने इस तरह से उसे फांसी पर लटका दिया है.

पुलिस कर रहा है मामले कि जांच
वहीं थाना प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि इस घटना में कई नए तथ्य सामने आ रहे है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के पीछे का राज सामने आ सकता है. अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

सिंगरौली से देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट